भोपालPublished: Aug 14, 2021 06:51:38 pm
दीपेश तिवारी
Bhanu Saptami 2021: सावन में रविवार को भानु सप्तमी का योग
Bhanu Saptami 2021: भगवान शिव के प्रिय माह यानि सावन में अनेक पर्व व त्यौहार होते हैं। वहीं भगवान शिव के दोनों नेत्र क्रमश: सूर्य व चंद्र कहलाते हैं। ऐसे में इस बार भगवान सूर्य का पर्व भानु सप्तमी रविवार, 15 अगस्त को पड़ रहा है। सामान्यत: सावन में रविवार को भानु सप्तमी का योग कम ही होता है, इससे 3 साल पहले भी यानि 2017 में भी रविवार को ही सावन महीने के शुक्लपक्ष की सप्तमी 30 जुलाई को पड़ी थी।