त्योहार

गणगौर तीज सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा विधि व कथा

गणगौर व्रत से होती है अखंड सौभाग्यवती का वरदान

Mar 26, 2020 / 03:57 pm

Shyam

गणगौर तीज सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा विधि व कथा

हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज मनाई जाती है, गणगौर तीज को सौभाग्य तीज भी कहा जाता है। इस विवाहित महिलाएं सौभाग्यवती एवं मनवांछित कामनाओं की पूर्ति के लिए व्रत रखकर गणगौर माता की पूजा करती है। इस दिन अविवाहित कन्याएं भी उत्तम जीवनसाथी की कामना से करती है। इस साल 2020 में गणगौर तीज व्रत 27 मार्च को हैं। जानें व्रत, पूजा विधि एवं महत्व।

गणगौर व्रत व पूजा विधि

गणगौर तीज व्रत चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को प्रातः सूर्योदय से पूर्व ही स्नान कर लें। इस दिन माता पार्वती की पूजा गणगौर माता के रूप में की जाती है, एवं पूर्व में लगाएं गए ज्वारे की ईसर यानी शिव रूप में पूजा की जाती है। व्रती महिलाएं माता गणगौर को सुहाग की सभी सामग्रियां अखंड सौभाग्य की कामना से भेंट करें। पूजा में माता को सिंदूर अर्पित करें एवं उसी सिंदूर से हर दिन अपनी मांग भरनी चाहिए। अविवाहित कन्याएं भी गणगौर तीज का व्रत रखकर गौरी माता से अच्छे जीवन साथी की कामना पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करती है। इस व्रत में महिलाएं अपने पति को बिना बताएं ही व्रत रखती है।

गणगौर तीज सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा विधि व कथा
गणगौर तीज कथा

पौराणिक कथानुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन एक बार भगवान शिव शंकर और माता पार्वती भ्रमण के लिए धरती पर आएं, उनके साथ में देवर्षि नारद मुनि भी थे। धरती पर चलते-चलते एक गांव में पहुंच गए। उनके आने की खबर सुनकर सभी गांववासी उनकी आवभगत करने की तैयारियां करने लगे। एक ओर कुलीन घरों से स्वादिष्ट भोजन पकने की खुशबू आने लगी। लेकिन कुलीन स्त्रियां स्वादिष्ट भोजन लेकर पंहुचती उससे पहले ही गरीब परिवारों की महिलाएं अपने श्रद्धा सुमन लेकर भगवान के पास पंहुच गई। माता पार्वती ने उनकी श्रद्धा व भक्ति को देखते हुए सुहाग रस उन पर छिड़क दिया।
गणगौर तीज सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा विधि व कथा

जब कुलीन घरों स्त्रियां तरह-तरह के मिष्ठान, पकवान लेकर पहुंची तो माता के पास उन्हें देने के लिये कुछ नहीं बचा, ऐसा देख भगवान शंकर ने पार्वती जी कहा, अपना सारा आशीर्वाद तो उन गरीब स्त्रियों को दे दिया अब इन्हें आप क्या देंगी? माता ने कहा इनमें से जो भी सच्ची श्रद्धा लेकर यहां आयी है उस पर ही इस विशेष सुहागरस के छींटे पड़ेंगे और वह सौभाग्यशालिनी होगी। तब माता पार्वती ने अपने रक्त के छींटे बिखेरे जो उचित पात्र स्त्रियों पर पड़े और वे धन्य हो गई। लेकिन लोभ-लालच और अपने ऐश्वर्य का प्रदर्शन करने पहुंची महिलाओं को निराश लौटना पड़ा।

****************

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / गणगौर तीज सौभाग्य सुंदरी व्रत पूजा विधि व कथा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.