scriptगणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ…देखिए तस्वीरें | Patrika News
त्योहार

गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ…देखिए तस्वीरें

9 Photos
3 years ago
1/9

सूरत में दस दिवसीय गणपति महोत्सव में घर-घर आए बप्पा ने मानो सभी को श्रद्धा, भक्ति के साथ-साथ धार्मिक पर्व में अनुशासन का पाठ भी सिखा दिया। अनंत चतुर्दशी की वेला पर विसर्जन यात्रा के दौरान छोटी-छोटी प्रतिमाओं को सजा-धजाकर सादगी से कृत्रिम तालाब ले जाया गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, आरती के बाद प्रतिमाएं सोसायटी प्रांगण व घरों में ही पानी के टब व गमलों में विसर्जित की।

2/9

बीकानेर के देवीकुण्ड सागर में श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ढोल-ताशों पर नाचते-गाते, गणपति के जयकारें लगाते हुए लोग देवीकुण्ड सागर पहुंचे और वहां विधि विधान से गणपति का विसर्जन किया। फोटो नौशाद अली।

3/9

भोपाल में सादगी से हुआ गणेश विसर्जन: बिना डोला डीजे के छोटी-छोटी प्रतिमाओं को घाट पर विसर्जन करने पहुंचे श्रद्धालु । फोटो: सुभाष ठाकुर

4/9

कोटा में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर किशोर सागर तालाब की पाल व भीतरिया कुंड स्थित चम्बल तट पर दिनभर गणेश विसर्जन के लिए लोगो का तांता बना रहा। फ़ोटो -नीरज

5/9

युवतियों ने किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन... जोधपुर में मगरा पूंजला स्थित राम तलाई नाड़ी में युवतियों ने गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। फोटो- गौतम उडेलिया

6/9

गणपति के संग सेल्फी : उदयपुर में दस दिवसीय गणेशोत्सव की धूम अनंत चतुर्दशी पर विर्सजन के साथ थम गई। गणगौर घाट पर विसर्जन से पूर्व गणेशजी के संग सेल्फी लेती बालिका। प्रमोद सोनी

7/9

चेन्नई के मरीना बीच पर भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते हुए। फोटो: हरिहर कृष्णन

8/9

भरतपुर में गणेश प्रतिमा विर्सजित के दौरान गणेश जी के कान में मनोकामना मांगती युवती। फोटो: विनोद शर्मा

9/9

जबलपुर में गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए तिलवारा घाट विसर्जन कुंड में पहुंचे लोग । फोटो अफरोज खान

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.