scriptमाघ गुप्त नवरात्रि आज से प्रारंभ- ये है कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त | Gupt Navratri 2020 : Ghatasthapana Subh Muhurat in hindi | Patrika News

माघ गुप्त नवरात्रि आज से प्रारंभ- ये है कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

locationभोपालPublished: Jan 25, 2020 10:21:22 am

Submitted by:

Shyam

माघ गुप्त नवरात्रि आज से प्रारंभ- ये है कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

गुप्त नवरात्रि कल प्रारंभ- ये है कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

गुप्त नवरात्रि कल प्रारंभ- ये है कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त

कल शनिवार 25 जनवरी 2020 से माघ मास की गुप्त नवरात्रि प्रारंभ हो रही। माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होकर नवमी तिथि को समाप्त होगी। वैसे तो साल में कुल 4 नवरात्रि पर्व आते हैं जिनमें से दो मुख्य (चैत्र व आश्विन मास) की मानी जाती है। वहीं दो नवरात्रि गुप्त नवरात्रि भी होती है- एक आषाड़ मास में एवं दूसरी माघ मास के शुक्ल पक्ष में आती है। गुप्त नवरात्रियों की खास बात यह है इनमें गुप्त रूप से नौ नहीं बल्की माता के माता के दस रूपों की पूजा की जाती है। जानें कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त।

गुप्त नवरात्रिः इस मंत्र के जप से हर अच्छा पूरी करेगी माँ दुर्गा

माघ मास की गुप्त नवरात्रि के पहले दिन प्रतिपदा तिथि को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के पूर्व तक शुभ मुहूर्त में घटस्थापना, कलश स्थापना किया जा सकता है, वैसे नवरात्रि काल के पूरे दिन अपने आप में शुभ मुहूर्त वाले माने जाते हैं। माता के चित्र या मूर्ति की स्थापना कर लाल फूलों सहित षोडशोपचार विधि से पूजन कर माँ दुर्गा के बीज मंत्रों या फिर नौ दिनों तक गायत्री महामंत्र का जप सुविधानुसार करना चाहिए। विशेष रूप से इन 10 देवियों की पूजा होती है।

गाय माता के इन नामों के जप से प्रसन्न हो जाते हैं भगवान श्रीकृष्ण

ये हैं माघ मास की गुप्त नवरात्रि की पूरी तिथियां-

1- प्रतिपदा तिथि – 25 जनवरी 2020 दिन शनिवार
घटस्थापना, कलश स्थापना, शैलपुत्री पूजा

2- द्वितीया तिथि – 26 जनवरी 2020 दिन रविवार
ब्रह्मचारिणी पूजा

3- तृतीया तिथि – 27 जनवरी 2020 दिन सोमवार
ब्रह्मचारिणी पूजा

4- तृतीया तिथि – 28 जनवरी 2020 दिन मंगलवार
चंद्रघंटा पूजा

5- चतुर्थी तिथि – 29 जनवरी 2020 दिन बुधवार
कुष्मांडा पूजा

6- पंचमी तिथि – 30 जनवरी 2020 दिन गुरुवार
स्कंदमाता पूजा

7- षष्ठी तिथि – 31 जनवरी 2020 दिन शुक्रवार
कात्यायनी पूजा

8- सप्तमी तिथि – 1 फरवरी 2020 दिन शनिवार
कालरात्रि पूजा

9- अष्टमी तिथि – 2 फरवरी 2020 दिन रविवार
महागौरी पूजा, दुर्गा अष्टमी, महाष्टमी पूजा, संधि पूजा

10- नवमी तिथि – 3 फरवरी 2020 दिन सोमवार
सिद्धिदात्री पूजा, नवरात्रि पारण, नवरात्री हवन।

शुक्रवार अमावस्या की रात मिलेगा छप्पर फाड़ के धन, केवल एक बार कर लें ये तांत्रिक उपाय

गुप्त नवरात्रि- कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

– 25 जनवरी दिन शनिवार- कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 7 बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 50 मिनट तक।

– प्रतिपदा तिथि का आरंभ 25 जनवरी को सुबह 3 बजकर 11 मिनट से होगा।

– प्रतिपदा तिथि का समापना 26 जनवरी को सुबह 4 बजकर 31 मिनट पर होगा।

***************

गुप्त नवरात्रि कल प्रारंभ- ये है कलश, घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो