रतलाम

वर्षा चली संयम की ओर: वर्षा ने लुटाया सांसारिक वैभव, आज सांसारिक जीवन त्याग ग्रहण करेंगी दीक्षा

वर्षा चली संयम की ओर: वर्षा ने लुटाया सांसारिक वैभव, आज सांसारिक जीवन त्याग ग्रहण करेंगी दीक्षा

रतलामJan 23, 2019 / 06:06 pm

Yggyadutt Parale

वर्षा चली संयम की ओर: वर्षा ने लुटाया सांसारिक वैभव, आज सांसारिक जीवन त्याग ग्रहण करेंगी दीक्षा

रतलाम/ताल/पंथ पिपलौदा. नगर में मंगलवार सुबह मंदसौैर निवासी दीक्षार्थी बहन वर्षा पारख का वरघोड़ा निकाला गया। इसमें उसने सांसारिक वैभव लुटाया। सुबह 10 बजे धर्म ध्वजा और ढोल बाजों के साथ दीक्षार्थी का वरघोड़ा निकाला गया जिसमें समाज के महिला पुरुष वर्ग के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया। चल समारोह में दीक्षार्थी के जयकारे लगाए जा रहे थे।
जगह-जगह तोरण द्वार लगाकर स्वागत किया गया। सबसे आगे धर्म ध्वजा के पुरुष व महिलाएं कलश और स्वप्ना साध्वी जीवन के वस्त्रों को सिर पर धारण कर चल रही थी। ढोल धमाकों के साथ बालिका मंडल एवं महिला मंडल लाल केसरिया हरे वस्त्र पहन कर नृत्य करते हुए चल रही थी। पुरुष और युवा वर्ग सफेद वस्त्र केसरिया पगड़ी धारण कर नाचते गाते निकले। चल समारोह साध्वी हेम प्रज्ञा श्रीजी आदि ठाना व बंधु बेलड़ी के शिष्य सम्यक चंद्र सागर जी म सा आदि ठाना के सान्निध्य में निकला। वर घोड़े के लाभार्थी तेज करण सगरावत परिवार रहे।
दीक्षार्थी का कुमकुम अक्षत श्रीफल से बहुमान दोपहर में पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन आदिनाथ महिला मंडल द्वारा कराया गया । दोपहर 3 बजे दीक्षार्थी का अंतिम वायना भोजन कराया। संध्या 7बजे दीक्षार्थी को विदाई सांसारिक माता पिता व परिजनों द्वारा की गई।


स्वागत किया
वरघोड़ा गांधी चौक, द्वारकाधीश मंदिर चौराहा, पटवारी गली, रावला चौक, हवलदार चौक ,सदर बाजार, नीम चौक, हॉस्पिटल रोड आदि क्षेत्र से निकला। अनेक स्थानों पर जैन समाज जनों के साथ क्षेत्रीय विधायक मनोज चांवला, विभिन्न धार्मिक राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया।
आज ग्रहण करेगी दीक्षा
दीक्षा विधि का आयोजन भगवान श्री आदिनाथ मंदिर और अनु श्री वाटिका चूड़ी बाजार में बुधवार को सुबह 6 बजे होगा। जिसके लाभार्थी पनकी बहन भीकम चंद्र तातेड परिवार हैदराबाद होंगे।
गोटी से तय किए स्कूलों के सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम
सुखेड़ा। ग्राम पंचायत भवन पर मंगलवार को दोपहर 12 बजे सरपंच मीरा मारीवाल की अध्यक्षता में शासकीय व अशासकीय स्कूल संचालकों की बैठक हुई। इसमें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। बैठक में 26जनवरी को नीमचौक बाजार में झंडा फहराने व इस मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के सुचारु संचालन हेतु गोटियां डाल कर क्रम तय किए। इसमें 11 स्कूलों की गोटियां डाली गई। प्रतिवर्षासार इस बार भी सभी स्कूल संचालक प्रभात फेरी निकाल कर नीमचौक बाजार पहुंच मुख्य समारोह में भाग लेेंग। बच्चों को ग्राम पंचायत की ओर से मिठाई वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर शासकीय व अशासकीय स्कूलों के संचालक व प्राचार्य के साथ उपसरपंच मधुबाला चन्द्रावत, सचिव जगदीश पांचाल, पंचायत निर्माण समिति के सदस्य अवध नारायण मालपानी , पंच कैलाश लोधा, प्रभु गायरी आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.