त्योहार

January 2021: जानें जनवरी के व्रत व त्योहार

14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद है सकट चौथ व्रत….

भोपालDec 31, 2020 / 06:26 pm

दीपेश तिवारी

January 2021 hindu festivals calendar in hindi hindu calander

साल 2021 का सबसे पहला महीना अपने साथ कई व्रत और त्योहार लेकर आ रहा है। हिंदू या सनातन धर्म की विविधता विशालता को हर साल होने वाले तीज, त्यौहार, कर्म कांड दर्शाते हैं। होली दिवाली से लेकर हिंदू धर्म में कई शुभ तिथियों और त्यौहार का बड़ा महत्व है।

इन अवसरों पर हिंदू धर्म के अनुयायी पूजा, जप-तप, व्रत और वैदिक कर्मों को शुभ मानते हैं। वहीं हर माह कई पर्व भी आते हैं, ऐसे में अग्रेजी वर्ष में बदलाव के साथ ही जनवरी 2021 में कई त्योहार, पर्व व व्रत भी आएंगे।

इसी के तहत जनवरी 2021 में एक तरफ जहां सफला एकादशी 9 जनवरी को है, वहीं मकर संक्रांति, पोंगल 14 जनवरी है। इसके साथ ही पौष पुत्रदा एकादशी 24 जनवरी को है।

MUST READ : Astrology- कोरोना काल में कटा हुआ पैसा आपको कब मिलेगा वापस?

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है और 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा है। इसके बाद माघ माह शुरू हो जाएगा। इस माह में बड़ा त्योहार सकट चौथ है जो 31 जनवरी को है।

यहां देखें जनवरी माह के मुख्य व्रत और त्योहार: List of January 2021 hindu festivals
02 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी
09 जनवरी: सफला एकादशी
10 जनवरी: प्रदोष व्रत
11 जनवरी: मासिक शिवरात्रि
13 जनवरी: लोहड़ी
14 जनवरी: मकर संक्रांति, पोंगल
15 जनवरी: माघ बिहू
16 जनवरी: विनायक चतुर्थी
20 जनवरी: गुरू गोविंद सिंह जयंतीरु24 जनवरी: पौष पुत्रदा एकादशी
26 जनवरी: भौम प्रदोष व्रत ( गणतंत्र दिवस)
28 जनवरी: पौष पूर्णिमा
31 जनवरी: संकष्टी चतुर्थी ( बड़ा त्योहार सकट चौथ)

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / January 2021: जानें जनवरी के व्रत व त्योहार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.