त्योहार

Kajri Teej 18 august : जानें कजरी तीज पर्व की पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त

Kajri Teej puja vidhi : कजरी तीज में सुहागन महिलाएं अपने जीवन साथी की लंबी उम्र के लिए व्रत-उपवास रखती है और कुवारी लड़कियां मनवांछित वर की प्राप्ति की कामना से यह व्रत रखती है। जानें कजरी तीज पर कैसे करे विधि-विधान से पूजा आराधना।

Aug 16, 2019 / 01:12 pm

Shyam

Kajri Teej 18 august : जानें कजरी तीज पर्व की पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त

ऐसे मनायें कजरी तीज का त्यौहार

महिलाओं के द्वारा सावन में मनाया जाने वाला हरियाली तीज पर्व के बाद अब भादो में कजरी तीज के त्यौहार का, हरियाली तीज की तरह ही कजरी तीज का भी विशेष महत्व है इस बार कजरी तीज रक्षाबंधन के ठीक तीन दिन बाद यानी की 18 अगस्त रविवार को मनाई जायेगी। कजरी तीज में सुहागन महिलाएं अपने जीवन साथी की लंबी उम्र के लिए व्रत-उपवास रखती है और कुवारी लड़कियां मनवांछित वर की प्राप्ति की कामना से यह व्रत रखती है। यह त्यौहार बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और राजस्थान राज्यों में मुख्य रूप में मनाया जाता है । जानें कजरी तीज पर कैसे करे विधि-विधान से पूजा आराधना।

शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

भादो मास के कृष्ण पक्ष के तृतीया तिथि की शुरुआत 17 अगस्त शनिवार को रात 10 बजकर 48 मिनट से ही हो जाएगी और यह 18 अगस्त रविवार को आधी रात में 1 बजकर मिनट बजे खत्म होगी। ऐसे में दिन भर पूजा का विधान है। इस दिन सुबह जल्दी से स्नान आदि कर पूजा की शुरुआत करें। संभव हो तो इस दिन नये वस्त्र जरूर पहनें। इसके बाद मिट्टी से भगवान शिव एवं माता पार्वती की मूर्ति बनाकर विधि-विधान से उनकी पूजा करें। साथ ही सुहाग का सामान मां पार्वती को अर्पित करें। कजरी तीज के दिन गाय का पूजन भी किया जाता है।

Kajri Teej

कजरी तीज और सोलह श्रृंगार
कजरी तीज में माता पर्वती की प्रतिमा का जुलूस निकाला जाता है, कंवारी लड़कियां घूमर नृत्य भी करती है। विवाहित महिलाएं इस दिन पतियों की दीर्घ जीवन के लिए प्रार्थना करती है, पूजा में अखण्ड दीपक जलाकर पूरी जागती है। इस दिन महिलाएं हाथ में मेंहदी लगाती हैं और सोलह श्रृंगार भी करती है।

 

भादों माह में कृष्ण जन्माष्टमी सहित ये प्रमुख व्रत और पर्व-त्यौहार है

 

इस दिन झूला भी झूला जाता है

महिलाएं कजरी तीज पर्व के दिन स्वादिष्ट स्वादिष्ट भोजन पकवान बनाती है, जैसे मालपुवा और घेवर के कई विशेष व्यंजन भी तैयार किए जाते है। माता पार्वती के सामने गाना गाते हुए नृत्य भी करती है। चारों तरफ हरियाली ही हरियाली का आनंद लेते हुए इस दिन झूला झूलते हुए गीत भी गाती है।
***************

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / Kajri Teej 18 august : जानें कजरी तीज पर्व की पूजा विधि एवं शुभ मुहूर्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.