scriptचित्रकूट में सोमवती अमावस्या में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मंदाकिनी में डूबकी | Millions of devotees in the galaxy put in Chitrakoot Somwati moon dip | Patrika News

चित्रकूट में सोमवती अमावस्या में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई मंदाकिनी में डूबकी

Published: May 18, 2015 01:52:00 pm

चित्रकूट में सोमवती अमावस्या को परिक्रमा व कामतानाथ भगवान के दर्शन के लिए रविवार से ली श्रद्धालुओं का भीड़ एकत्रित होने लगी

satna

satna

चित्रकूट में सोमवती अमावस्या को परिक्रमा व कामतानाथ भगवान के दर्शन के लिए रविवार से ली श्रद्धालुओं का भीड़ एकत्रित होने लगी। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदाकिनी में डूबकी लगाते हुए परिक्रमा किया। पुलिस चित्रकूट मेले में चप्पे- चप्पे में तैनात रही। ताकि किसी प्रकार की भगदड़ न मच सके।

गौरतलब है कि धर्म ग्रंथों के अनुसार हर वर्ष ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जाती है। इस बार शनि जयंत्री और सोमवती अमावस्या सोमवार को पड़ी है। जिस के चलते उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के जिले से लाखों की संख्या में मंदाकिनी में डूबकी लगाने श्रद्धालु पहुंचे। जिन्होंने परिक्रमा कर कामता नाथ के दर्शन किया। पुलिस की चौक – चौबंध व्यवस्था के चलते दोपहर तक मेला शांति पूर्ण रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो