scriptOn Hariyali Teej 2023, there will be double reward | हरियाली तीज पर इस बार तीन शुभ योग, जानें कैसे करें पूजन | Patrika News

हरियाली तीज पर इस बार तीन शुभ योग, जानें कैसे करें पूजन

Published: Aug 03, 2023 04:20:58 pm

- दोगुने पुण्य फल की प्राप्ति होगी

- हरियाली तीज पर इन बातों का रखें ध्यान

hariyali_teej.png
,,

सावन माह में हरियाली तीज का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में साल 2023 में हरियाली तीज का उत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा। पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं हरे रंग की साड़ी, हरी चूडियां आदि पहनकर शिव गौरी की पूजा अर्चना करेंगी। वहीं इस बार इस दिन बन रहे तीन शुभ योग के चलते हरियाली तीज को बहुत खास माना जा रहा है। ऐसे में जानकारों के अनुसार यह व्रत रख कर पूजा करने से दोगुने पुण्य की प्राप्ति होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.