scriptजैसा जीवन साथी चाहते हैं मिलेगा, सावन के दूसरे सोमवार कर लें ये चमत्कारी शुभ काम | righ life partner spouse : do sawan measures to second monday | Patrika News

जैसा जीवन साथी चाहते हैं मिलेगा, सावन के दूसरे सोमवार कर लें ये चमत्कारी शुभ काम

locationभोपालPublished: Jul 26, 2019 03:25:00 pm

Submitted by:

Shyam

second monday sawan measure to Find the Right Partner or Spouse – जैसा जीवन साथी चाहते हैं मिलेगा, सावन के दूसरे सोमवार को कर लें ये चमत्कारी शुभ काम

righ life partner spouse : do sawan measures to second monday

जैसा जीवन साथी चाहते हैं मिलेगा, सावन के दूसरे सोमवार को कर लें ये चमत्कारी शुभ काम

सावन के महीने में कई अविवाहित लड़के-लड़कियां भगवान शंकर की अनेक प्रकार पूजा उपासना मनचाहे हमसर की प्राप्ति के लिए करते हैं। अगर किसी को अपनी इच्छा के अनुरूप जीवन साथी की कामना हो तो सावन मास के दूसरे और चौथे सोमवार को शिव महापुराण में वर्णित इस शिवाष्टोत्तरशतनाम स्तोत्र ( shivashtarshatnaam strotam ) का पाठ सुबह एवं शाम को श्रद्धा पूर्वक करें। शिवजी आपकी इच्छा अवश्य पूरी करेंगे।

 

सावन मास : शिव की पंचाक्षरी स्त्रोत साधना से हो जाती है हर इच्छा पूरी

 

इस शिवाष्टोत्तरशतनाम स्तोत्र के बारे में स्वंय भगवान श्री विष्णु ने जगतमाता पार्वती जी को बताया था। उसी के बाद शंकरप्रिया पार्वती ने एक वर्ष तक प्रतिदिन तीन समय (सुबह, दोपहर, शाम) में इसका पाठ किया था और फलस्वरूप उन्हें स्वंय महादेव पतिरूप (जीवन साथी) में प्राप्त हुए थे और वे शिव की अर्धांगिनी महाशक्ति बन गई। कहा जाता है कि सावन मास में जो कोई भी श्रद्धा पूर्वक इसका पाठ करता है उन्हें भी मनचाहा जीवन साथी मिलता है।

 

जन्मजन्मांतरों के पाप हो जायेंगे नष्ट, होगी धन-धान्य की इच्छा पूरी, सावन में हर रोज कर लें इस स्तुति का पाठ

 

अथ शिवाष्टोत्तरशतनाम स्तोत्रम्

1- शिवो महेश्वर: शम्भु: पिनाकी शशिशेखर: ।
वामदेवो विरुपाक्ष: कपर्दी नीललोहित: ।।
शंकर: शूलपाणिश्च खट्वांगी विष्णुवल्लभ: ।
शिपिविष्टोऽम्बिकानाथ: श्रीकण्ठो भक्तवत्सल: ।।

2- भव: शर्वस्त्रिलोकेश: शितिकण्ठ: शिवाप्रिय: ।
उग्र: कपालि: कामारिरन्धकासुरसूदन: ।।
गंगाधरो ललाटाक्ष: कालकाल: कृपानिधि ।
भीम: परशुहस्तश्च मृगपाणिर्जटाधर: ।।

3- कैलासवासी कवची कठोरस्त्रिपुरान्तक: ।
वृषांको वृषभारूढो भस्मोद्धूलितविग्रह: ।।
सामप्रिय: स्वरमयस्त्रयीमूर्तिरनीश्वर: ।
सर्वज्ञ: परमात्मा च सोमसूर्याग्निलोचन: ।।

4- हविर्यज्ञमय: सोम: पंचवक्त्र: सदाशिव: ।
विश्वेश्वरो वीरभद्रो गणनाथ: प्रजापति: ।।
हिरण्यरेता दुर्धर्षो गिरीशो गिरिशोऽनघ: ।
भुजंगभूषणो भर्गो गिरिधन्वा गिरिप्रिय: ।।

5- कृत्तिवासा पुरारातिर्भगवान् प्रमथाधिप: ।
मृत्युंजय: सूक्ष्मतनुर्जगद् व्यापी जगद्गुरु: ।।
व्योमकेशो महासेनजनकश्चारुविक्रम: ।
रुद्रो भूतपति: स्थाणुरहिर्बुध्न्यो दिगम्बर: ।।

 

सावन में करें बेलपत्र का चमत्कारी उपाय, जो चाहोगे वही देंगे महादेव

 

6- अष्टमूर्तिरनेकात्मा सात्त्विक: शुद्धविग्रह: ।
शाश्वत: खण्डपरशुरजपाशविमोचक: ।।
मृड: पशुपतिर्देवो महादेवोऽव्यय: प्रभु: ।
पूषदन्तभिदव्यग्रो दक्षाध्वरहरो हर: ।।

7- भगनेत्रभिदव्यक्त: सहस्त्राक्ष: सहस्त्रपात् ।
अपवर्गप्रदोऽनन्तस्तारक: परमेश्वर: ।।
एतदष्टोत्तरशतनाम्नामाम्नायेन सम्मितम् ।
विष्णुना कथितं पूर्वं पार्वत्या इष्टसिद्धये ।।

8- शंकरस्य प्रिया गौरी जपित्वा त्रैकालमन्वहम् ।
नोदिता पद्मनाभेन वर्षमेकं प्रयत्नत: ।।
अवाप सा शरीरार्धं प्रसादाच्छूंलधारिण: ।
यस्त्रिसंध्यं पठेच्छम्भोर्नाम्नामष्टोत्तरं शतम् ।।

9- शतरुद्रित्रिरावृत्त्या यत्फलं प्राप्यते नरै: ।
तत्फलं प्राप्नुयादेतदेकवृत्त्या जपन्नर: ।।
बिल्वपत्रै: प्रशस्तैर्वा पुष्पैश्च तुलसीदलै: ।
तिलाक्षतैर्यजेद् यस्तु जीवन्मुक्तो न संशय ।।

10- नाम्नामेषां पशुपतेरेकमेवापवर्गदम् ।
अन्येषां चावशिष्टानां फलं वक्तुं न शक्यते ।।

। । इति श्री शिव रहस्ये गौरीनारायणसंवादे शिवाष्टोत्तरशतदिव्य नामामृतस्तोत्रं सम्पूर्णम् ।।

***********

righ life partner spouse : do sawan measures to second monday
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो