script

11 अप्रैल को मासिक संकष्टी चतुर्थी व्रत, ऐसे करें श्रीगणेश का पूजन

Published: Apr 10, 2020 08:58:41 am

Submitted by:

Shyam Shyam Kishor

इस दिन की पूजा से प्रसन्न होकर सब सफल करते हैं श्रीगणेश

11 अप्रैल को मासिक संकष्टी चतुर्थी व्रत, ऐसे करें श्रीगणेश का पूजन

11 अप्रैल को मासिक संकष्टी चतुर्थी व्रत, ऐसे करें श्रीगणेश का पूजन

शनिवार 11 अप्रैल को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी का दिन है। मान्यता है कि इस तिथि को व्रत रखकर भगवान गणेश की विशेष पूजा करने से मनचाही कामना पूरी हो जाती है। संकष्टी चतुर्थी के दिन प्रथम पूजनीय भगवान गणेश जी का पूजन इस विधि-विधान से करें। विघ्नहर्ता आपके जीवन के सारे विघ्नों के हर लेंगे।

इन चार राशि वालों की घर बैठे चमकने वाली है किस्मत, देखें कहीं आपकी राशि तो नहीं

वैसे तो संकष्टी चतुर्थी का व्रत और पूजन हर महीने में होता है लेकिन वैशाख मास के कष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को धर्म शास्त्र के जानकार बहुत ही शुभ और सर्व फलदायी बताते हैं। इस दिन व्रत रखकर भगवान श्रीगणेश जी की विशेष पूजा अर्चना करने से वे शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की सभी मनोकामना पूरी करते हैं।

11 अप्रैल को मासिक संकष्टी चतुर्थी व्रत, ऐसे करें श्रीगणेश का पूजन

शनिवार 11 अप्रैल संकष्‍टी चतुर्थी के दिन श्रीगणेश भगवान का ऐसे करें पूजन-

1- संकष्‍टी चतुर्थी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर गंगाजल मिले जल से स्‍नान करें।

2- श्रीगणेश जी कृपा प्राप्ति के भाव से इस दिन व्रत रखने का संकल्प लें।

3- उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भगवान श्रीगणेश की पूजा कर उन्‍हें शुद्धजल अर्पित करें।

अक्षय तृतीया 2020 : शुभ मुहूर्त एवं महत्व

4- इस दिन भगवान श्रीगणेश जी के बीज मंत्रों का जप कम से कम 108 बार जरूर करें।

5- विधिवत पूजन और मंत्र जप के बाद जल में तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्‍य दें।

6- इस दिन शाम के समय भी विधिवत् गणेश जी की पूजन करना चाहिए।

11 अप्रैल को मासिक संकष्टी चतुर्थी व्रत, ऐसे करें श्रीगणेश का पूजन

7- इस दिन गणेश जी को दुर्वा भी अर्पित करना चाहिए, ऐसा करने से व्यक्ति के धन-सम्‍मान में वृद्धि होती है।

8- इस दिन गणेश जी को तुलसी भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए।

9- संकष्टी चतुर्थी के दिन तिल के लड्डुओं का भोग लगाने से भगवान गणेश जी प्रसन्न हो जाते हैं।

10- संकष्टी चतुर्थी के दिन शाम को चन्द्रमा को अर्घ्‍य देना चाहिए।

अप्रैल 2020 में इस दिन मनाया जाएगा वैशाखी पर्व

11- इस दिन उपवास रखने वाले लोग कंद-मूल जैसे- मूली, प्‍याज, गाजर और चुकंदर का सेवन भूलकर भी नहीं करें।

13- संकष्टी चतुर्थी का उपवास तिल के लड्डू या तिल खाकर खोलना चाहिए।

14- इस गणेश मंत्र का जप करना चाहिए।

मंत्र- ऊँ गं गणपतये नमः

***********

ट्रेंडिंग वीडियो