मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र २१ सितम्बर से मनाया जाएगा। इस बार पूरे नौ दिन के नवरात्र होंगे
मां दुर्गा की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र २१ सितम्बर से मनाया जाएगा। इस बार पूरे नौ दिन के नवरात्र होंगे। नौ दिन देवी के भक्त मां की आराधना व अनुष्ठान करेंगे। खास बात यह है कि नौ में से छह दिन शुभ सं
योग रहेंगे। २९ सितम्बर को नवमी व ३० को दशहरा मनाया जाएगा। पंडित दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार नवरात्र में कोई घटत-बढ़त नहीं है, जो कि शुभ संयोग हैं। नौ दिनों पर अनुष्ठान चलेंगे।