त्योहार

इस बार दो दिन मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इस बार वैष्णव सम्प्रदाय 25 को जन्माष्टमी मनाएगा, जबकि शैव सम्प्रदाय 24 की रात को ही जन्माष्टमी मनाएगा

Aug 20, 2016 / 12:57 pm

सुनील शर्मा

Sri Krishna Janmashtmi

इस बार ज्योतिषियों के परस्पर विरोधाभास के चलते जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाएगी। वैष्णव सम्प्रदाय 25 को जन्माष्टमी मनाएगा, जबकि शैव सम्प्रदाय 24 की रात को ही जन्माष्टमी मनाएगा।

ज्योतिर्विदों के अनुसार इस बार 24 व 25 की मध्यरात्रि को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। 25 को अष्टमी और वृषभ का चंद्रमा रहेगा, जो भगवान कृष्ण के जन्म के समय था। रोहिणी नक्षत्र 12.05 बजे लगेगा, अत: जन्माष्टमी 25 को ही मनाना शास्त्र सम्मत है। पं. गुलशन अग्रवाल ने बताया कि शास्त्रों के मुताबिक भाद्रपद कृष्ण पक्ष की सायान्हवयापिनी अष्टमी रात्रि 12 बजे हो, उसी दिन रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।

Home / Astrology and Spirituality / Festivals / इस बार दो दिन मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.