script27 सितंबर 2019 : त्रयोदशी-चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन, इन पितरों का करे श्राद्ध कर्म | Trayodashi, Chaturdashi Shraddha 2019 dates | Patrika News

27 सितंबर 2019 : त्रयोदशी-चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन, इन पितरों का करे श्राद्ध कर्म

locationभोपालPublished: Sep 26, 2019 11:38:24 am

Submitted by:

Shyam

Trayodashi, Chaturdashi Shraddha : इस पितृ पक्ष में त्रयोदशी एवं चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन 27 सितंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इस दिन अपने इन दिवंगत पितरों का श्राद्ध कर्म करना चाहिए।

27 सितंबर 2019 : त्रयोदशी-चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन, इन पितरों का करे श्राद्ध कर्म

27 सितंबर 2019 : त्रयोदशी-चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन, इन पितरों का करे श्राद्ध कर्म

साल 2019 का सोलह दिवसीय पितृ पक्ष श्राद्ध पखवाड़ा 14 सितंबर दिन शनिवार से शुरू हुआ था जो 28 सितंबर को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के साथ समाप्त हो जाएगा। इस पितृ पक्ष में त्रयोदशी एवं चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन 27 सितंबर दिन शुक्रवार को पड़ रहा है। इस दिन अपने इन दिवंगत पितरों का श्राद्ध कर्म करना चाहिए।

 

सर्व पितृ पक्ष अमावस्या : इन 19 पित्रों का तर्पण इस विधान से करना न भूले, सैदव बना रहेगा पित्रों का आशीर्वाद

त्रयोदशी एवं चतुर्दशी का श्राद्ध 27 सितंबर दिन शुक्रवार को है इस दिन इन पित्रों का श्राद्ध कर्म करें-

1- त्रयोदशी का श्राद्ध- आश्विन मास पितृ पक्ष कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के दिन उन पित्रों का श्राद्ध किया जाता है जिनकी मृत्यु त्रयोदशी तिथि को हुई हो। इसके अलावा त्रयोदशी तिथि को घर के दिवंगत छोटे बच्चों का श्राद्ध भी इसी दिन किया जाता है।

 

सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के दिन घर के आंगन में कर लें ये उपाय, खुब आशीर्वाद देकर जाएंगे सारे पितृगण

2- चतुर्दशी का श्राद्ध – चतुर्दशी तिथि का श्राद्ध केवल उन मृतजनों के लिए करना चाहिए जिनकी मृत्यु किसी हथियार से हुई हो, उनका क़त्ल हुआ हो, जिन्होंने आत्महत्या की हो या जिनकी किसी हादसे में अकाल मृत्यु हुई हो। (इसके अलावा अगर किसी की मृत्यु चतुर्दशी तिथि को हुई है तो उनका श्राद्ध अमावस्या श्राद्ध तिथि को ही किया जाता है।)

– आश्विन मास पितृ पक्ष अमावस्या तिथि- पितृ पक्ष के अंतिम दिन उन पित्रों का श्राद्ध किया जाता है, जिनकी मृत्यु अमावस्या तिथि, पूर्णिमा तिथि और चतुर्दशी तिथि को हुई हो। (इसके अलावा इस तिथि को वह लोग भी श्राद्ध करें, जिन्हें अपने मृत पित्रों की तिथि याद नहीं हो। क्योंकि इस अमावस्या तिथि को सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या भी कहते हैं।) ऐसी मान्यता है कि सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या तिथि के दिन श्राद्ध कर्म करने से उन सभी दिवंगत पितरों को तृप्ति मिलती है, जिनके बारे में हमें ज्ञात नहीं होता । इसलिए इस दिन हर किसी को श्राद्ध कर्मा करना चाहिए।

**************

27 सितंबर 2019 : त्रयोदशी-चतुर्दशी का श्राद्ध एक ही दिन, इन पितरों का करे श्राद्ध कर्म
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो