scriptमार्केट में आ गया 200 और 50 का नोट, खास हैं सुरक्षा फीचर्स | 200 and 50 notes in the market there are special safety features | Patrika News

मार्केट में आ गया 200 और 50 का नोट, खास हैं सुरक्षा फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Aug 29, 2017 10:32:00 am

Submitted by:

Rahul Chauhan

200 रुपये का यह नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसे कॉपी करना आसान नहीं होगा। नोट का बेस रंग चमकीला पीला रखा गया है।

200 note
नई दिल्ली: 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट आज से आम लोगों की जेब में पहुंचने लगा है। शुक्रवार को आरबीआई ने 200 और 50 के नए नोट जारी कर दिए। अब एटीएम और बैंकों से आप नए नोट प्राप्त कर सकते हैं। छोटे नोट जारी होने से अब खुल्ले की समय खत्म होने की उम्मीद है। इससे पहले 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नए नोट जारी हुए थे।
भोपाल में चल रही है छपाई
भोपाल में हो रही छपाई इन नोटों की छपाई भोपाल के देवास बैंक नोट प्रेस में 200 के नए नोटों की छपाई जारी है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने अपनी इकोरैप रिपोर्ट में हाल में ही कहा था कि 200 के नोट आने से छोटे और बड़े नोट के बीच का नोट आ जाएगा, जिससे छुट्टे की परेशानी दूर होगी।
अब नहीं रहेगी छुट्टे की दिक्कत
नोटबंदी के बाद ऐसी खबरें आईं कि लोगों को 2,000 रुपए के नोट का छुट्टा कराने में परेशानी हो रही है, क्योंकि 100 रुपए और 500 रुपए के नोट पर्याप्त मात्रा में मौजूद नहीं हैं।
200 के नोट में हैं खास फीचर्स
200 रुपये का यह नोट नए और खास सिक्योरिटी फीचर्स से लैस होगा, जिसे कॉपी करना आसान नहीं होगा। RBI ने बताया कि 200 के नोट के पिछले हिस्से पर सांची स्तूप का मोटिफ है। नोट का बेस रंग चमकीला पीला रखा गया है और महात्मा गांधी की तस्वीर नोट के बीच में है।
3 से 4 साल में बदले जाएंगे सिक्योरिटी फीचर्स
नोट में जियोमैट्रिक पैटर्न और अगले व पिछले हिस्से में एक खास तरह की कलर स्कीम का प्रयोग हुआ है। नोट के पीछे स्वच्छ भारत अभियान का लोगो और नोट के छपने का वर्ष छपा है। गवर्नर ऊर्जित पटेल के हस्ताक्षर वाला यह नोट 66mmX146mm का है। इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक नकली नोट को रोकने के लिए हर 3 से 4 साल में नोट के सिक्योरिटी फीचर बदलने की भी तैयारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो