फाइनेंस

ऑनलाइन शॉपिंग पर आज से लगेगा 5.5% प्रवेश कर

सरकार के इस फैसले के खिलाफ कुछ कंपनियों ने कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की है

Jun 17, 2016 / 09:05 am

अमनप्रीत कौर

online shopping

जयपुर। यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो अब यह आपको महंगी पड़ेगी। ऑनलाइन बुकिंग के जरिए राज्य के बाहर से आने वाले सामान पर अब 5.5 प्रतिशत कर देना होगा। राज्य सरकार ने शुक्रवार से ऑनलाइन शॉपिंग पर प्रवेश कर वसूलने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।

ऑनलाइन बुकिंग के जरिए सप्लाई होने वाले उस सामान को 5.5 प्रतिशत प्रवेश कर से मुक्त रखा गया है, जिस पर प्रदेश में पहले से ही वैट का भुगतान किया जा रहा है। राज्य सरकार ने बजट घोषणा की पालना में यह प्रवेश कर लगाया है। इससे राज्य सरकार को काफी कर मिलने की उम्मीद है। अब तक ऑनलाइन बुकिंग पर बाहर से आने वाले सामान पर राज्य सरकार को न तो वैट मिल रहा था और न ही प्रवेश कर मिल रहा था। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह प्रवेश कर लगाने का मकसद प्रदेश में बिना कर ही बिक रहे सामान को दायरे में लाना है।

कोर्ट जाने की तैयारी

सूत्रों के अनुसार सरकार के इस फैसले के खिलाफ ऑनलाइन शॉपिंग की कुछ कंपनियों ने कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी की है।

Home / Business / Finance / ऑनलाइन शॉपिंग पर आज से लगेगा 5.5% प्रवेश कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.