scriptपिछले साल की तुलना में अायकर रिटर्न भरने वाले लोगों में हुआ 50 फीसदी का इजाफा , सीबीडीटी ने दी जानकारी | 50 percent more people have filled Income tax return this year | Patrika News

पिछले साल की तुलना में अायकर रिटर्न भरने वाले लोगों में हुआ 50 फीसदी का इजाफा , सीबीडीटी ने दी जानकारी

locationनई दिल्लीPublished: Dec 05, 2018 09:03:32 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

इस साल मूल्यांकन वर्ष 2018-19 के लिए अबतक छह करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है।

ITR

पिछले वर्ष की तुलना में 50 फीसदी अधिक लोगों ने दाखिल किया अायकर रिटर्न, सीबीडीटी ने दी जानकारी

नई दिल्ली। इस साल मूल्यांकन वर्ष 2018-19 के लिए अबतक छह करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न दाखिल हो चुके हैं, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है। सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्रा ने मंगवलार को यह बात कही। इस वृद्धि के लिए उन्होंने नोटबंदी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इस साल आयकर विभाग को अबतक 6.08 करोड़ आयकर रिटर्न प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट कर रिटर्न में भी वृद्धि देखी गई है, जो पिछले साल के सात लाख से बढ़कर आठ लाख हो गई है।


केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष ने यहां आयोजित सीआईआई अंतर्राष्ट्रीय कर सम्मेलन से इतर कहा, “यह नोटबंदी का असर है. इससे देश में कर आधार बढ़ा है।” चंद्रा ने भरोसा जताया कि सरकार 11.5 लाख करोड़ रुपये के कर संग्रह का लक्ष्य प्राप्त कर लेगी। उन्होंने कहा, “हम इस साल अबतक 6.08 करोड़ रुपये का आयकर रिटर्न प्राप्त कर चुके हैं, जोकि पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक है।”


सीबीडीटी ने कहा 15 दिन के बजाए 4 घंटे में बनेगा पैन कार्ड

परमानेंट अकाउंट नंबर यानि पैन कार्ड के लिए अब आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अभी पैन कार्ड बननावे में आपको कम से कम 15 दिन लग जाते हैं। वहीं आयकर विभाग द्वारा इसकी होम डिलिवरी और आपको मिलने में लगभग 15 दिन भी लग सकते हैं। पैन कार्ड और पैन नंबर के अभाव में कई हमें मुश्किलों से भी दो चार होना पड़ जाता है। लेकिन यह काम सिर्फ चार घंटे में हो जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो