scriptमोदी सरकार ने 2.6 करोड़ किसानों के बदले दिन, खाते में डाले 5,215 करोड़ रुपए | 5215 crore rupee has been transferred to farmers account | Patrika News

मोदी सरकार ने 2.6 करोड़ किसानों के बदले दिन, खाते में डाले 5,215 करोड़ रुपए

Published: Mar 11, 2019 06:01:50 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को 5,215 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है।
पिछले महीने 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने इन किसानों को एक निश्चित न्यूनतम आय मुहैया कराने के लिए इस योजना की घोषणा की थी।

indian farmers

मोदी सरकार ने 2.6 करोड़ किसानों के बदले दिन, खाते में डाले 5,215 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 2.6 करोड़ से अधिक छोटे और सीमांत किसानों को 5,215 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। पिछले महीने 2019-20 के अंतरिम बजट में सरकार ने इन किसानों को एक निश्चित न्यूनतम आय मुहैया कराने के लिए इस योजना की घोषणा की थी।


सरकार ने बजट में की थी घोषणा

आपको बता दें कि आम चुनावों से पहले केंद्र सरकार ने 75,000 करोड़ रुपए की इस योजना की घोषणा की थी, जिसमें से अब तक 5,215 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। इस योजना में देश में दो हेक्टेयर से कम जोत वाले करीब 12 करोड़ किसानों को तीन किस्तों में 6,000 रुपए की न्यूनतम वार्षिक आय मुहैया करायी जानी है।


सीएम योगी ने गोरखपुर से शुरू की

अंतरिम बजट में सरकार ने इसके लिए 20,000 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। इसके तहत मार्च के अंत तक किसानों को 2,000 रुपए की पहली किस्त पहुंचानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की आधिकारिक शुरुआत 24 फरवरी को गोरखपुर में की थी।

https://twitter.com/PMOIndia/status/1104692939173888000?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम ने ट्रांसफर किए पैसे

रविवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि इस योजना की घोषणा के 37 दिन के भीतर 2.6 करोड़ से अधिक छोटे एवं सीमांत किसानों को अब तक 5,215 करोड़ रुपए उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं।
( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

ट्रेंडिंग वीडियो