script

एटीएम से पैसे निकालने के बाद जरूर करें ये काम, वरना बुरे फसेंगे आप

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2018 01:16:50 pm

Submitted by:

manish ranjan

एटीएम से पैसे निकालने के बाद जरूर करें ये काम, वरना बुरे फसेंगे आप

atm

एटीएम से पैसे निकालने के बाद जरूर करें ये काम, वरना बुरे फसेंगे आप

नई दिल्ली। कुछ दिनों से सोशल मीडिया व्हास्एप, ट्विटर और फेसबुक पर एक खबर वायरल हो रही थी। जिसमें बताया कहा जा रहै था कि एटीएम पिन चोरी होने से रोकने के लिए ग्राहकों को दो बार कैंसिल / रद्द करने वाले बटन को दबाना चाहिए। ऐसा करने से पिन चोरी नहीं होता है यानि गोपनीय रहता है और पैसा भी पूरी तरीके से सुरक्षित रहता है। लेकिन ऐसा नहीं है दो बार कैंसिल वाले बटन को दबाने से सेफ्टी से कोई कनेक्शन नहीं है।

अपनाएं ये तरीका एटीएम पीन रहेगा सुरक्षित

हैकर्स आपके बैंक अकउंट को हैक करने के लिए नए-नए तरीकों को अपना रहे हैं। ऐसे में आप ऐसी किसी भी वायर खबर पर भरोसा ना करें, हो सकता है हैकर्स ऐसा कर आपके आकंउंट को हैक करने की प्लानिंग कर रहे हो। RBI के निर्देश के अनुसार अपना पिन नंबर याद रखें और इसे नीचे न लिखें और / या इसे अपने वॉलेट में भूलकर भी नहीं रखें। कैमरों द्वारा इसे देखने से रोकने के लिए अपना पिन दर्ज करते समय कीपैड को कवर करें। अपना पिन नियमित रूप से बदलें सप्ताह / महीने में एक बार जरूर। व्यक्तिगत जानकारी के आधार पर अपना पिन न चुनें (जैसे जन्मतिथि, एड्रेस आदि)। ट्रांजेक्शन के लिए किसी से भी मदद न लें और पिन भूलकर दूसरे से शेयर न करें। एटीएम मशीन के आसपास कोई संदिग्ध सामान स्पाई कैमरा या अन्य चीजें रखी हो तो तुरंत शिकायत करें क्योंकि अपका पिन इसमें कैद हो सकता है। ट्रांजेक्शन के बाद जब तक एटीएम मशीन में कार्ड डालने के स्थान पर ग्रीन लाइट न जले बहार न निकलें।

ट्रेंडिंग वीडियो