scriptडाकघर में अपना खाता रखने वाले देश के आखिरी पीएम थे अटल बिहारी वाजपेयी | Atal Bihari was last PM of country to hold his account in post office | Patrika News

डाकघर में अपना खाता रखने वाले देश के आखिरी पीएम थे अटल बिहारी वाजपेयी

Published: Aug 16, 2018 05:51:48 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एफिडेविट के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी के डाकघर के इस सेविंग्स अकाउंट में कुल सेविंग्स की बात की जाए तो 1,20,782 रुपए जमा थे।

नर्इ दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपनी अंतिम सांस ले चुके हैं। वो कल से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे। कुछ देर पहले एम्स का अटल के बारे में हेल्थ बुलेटिन आने के बाद इस बात का खुलासा हुआ। क्या आपको पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के एेसे अाखिरी प्रधानमंत्री रहे जिनका एक खाता भारतीय डाक सेवा में रहा। जब पत्रिका बिजनेस टीम ने इस बारे में रिसर्च किया जो कर्इ चौंकाने वाली बात सामने आर्इ। आइए आपको भी बताते हैं उनके इस रोचक तथ्य के बारे में…

इस लिहाज से देश के अखिरी पीएम हैं अटल
बहुत ही कम एेसा देखने को मिला है कि देश के पीएम का खाता डाकघर में हो, लेकिन अटल बिहारी वाजपेयी एेसे पीएम रहे। जी हांं, आपको भी ताज्जुब हो गया होगा। लेकिन यह सच्चार्इ है। जब पत्रिका बिजनेस टीम ने 2004 के लोकसभा इलेक्शन पर दिए एफिडेविट पर रिसर्च किया तो टीम भी शाॅक्ड रह गर्इ। जब उनके बाद के पीएम के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि ना तो मनमोहन सिंह का डाकघर में सेविंग्स अकाउंट था। ना ही मौजूदा प्रधानमंत्री ने कभी डाकघर के खाते का इस्तेमाल किया। एेसे में वो देश के आखिरी पीएम रहे जिन्होंने अपना अकाउंट डाकघर में खुलवाया।

पीएम की थी इतनी सेविंग्स
एफिडेविट के अनुसार डाकघर के इस सेविंग्स अकाउंट में कुल सेविंग्स की बात की जाए तो 1,20,782 रुपए जमा थे। अब से करीब 14 साल पहले डाकघर में इतनी रकम रखना भी अपने आप में बड़ी बात थी। जानकारों की मानें तो डाकघर के अकाउंट में इतने बड़े आदमी का अकाउंट रखना भी अपने बड़ी बात थी। वो भी उस समय जब वो पीएम थे। क्योंकि उस समय भी गरीब तबके लोग ही डाकघर में अकाउंट खुलवाया करते थे। क्योंकि उस समय में डाकघर में अकाउंट खुलवाना बैंक में अकाउंट खुलवाने से ज्यादा आसान था।

दो मकानों के मालिक हैं अटल
वहीं दूसरी आेर उनके मकानों की बात करें तो 2004 के उनके एफिडेविट के अनुसार उनके पास दो मकान हैं। एक मकान दिल्ली में हैं। दूसरा मकान मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में हैं। एफिडेविट की मानें तो दिल्ली में उनका मकान र्इस्ट आॅफ कैलाश में एसएफएस अपार्टमेंट मल्टी स्टोरी में है। इस अपार्टमेंट का एरिया 150.32 स्क्वायर मीटर है। जिसकी कीमत 2004 में जिसकी कीमत 22,00,000 रुपए थी। मौजूदा समय में इस मकान की कीमत करोड़ों रुपयों होगी। वहीं ग्वालियर में उनका पुश्तैनी मकान हैं। उनके हिस्से में मकान का 1800 स्क्वायर फीट आया था। उस समय एफिडेविट के अनुसार उस हिस्से की कीमत 6,00,000 रुपए थी। मौजूदा समय में इसकी कीमत भी लाखों रुपए में पहुंच चुकी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो