script100 रुपए की जगह ATM से निकला 500 रुपए की नोट, लोगों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, निकाल लिए 3 लाख | ATM transacts 500rs note instead of 100rs in Central bank of india | Patrika News

100 रुपए की जगह ATM से निकला 500 रुपए की नोट, लोगों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, निकाल लिए 3 लाख

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2018 12:23:42 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

ATM ट्रांजैक्शन के दौरान 100 रुपए की नोट निकालने वक्त लोगों के हाथ 500 रुपए के नोट निकले। देखते ही देखते 156 लोगों ने कुल 3 लाख रुपए निकाल लिए।

ATM

100 रुपए की जगह ATM से निकला 500 रुपए की नोट, लोगों की हुर्इ बल्ले-बल्ले, निकाल लिए 3 लाख

नर्इ दिल्ली। क्या आपके साथ भी कभी एेसा हुआ है कि एटीएम से 100 रुपए के नोट निकालने जाएं लेकिन एटीएम आपको 500 रुपए की नोट दे। एेसा ही एक अजीबो- गरीब वाकया सामने राजस्थान के हनुमानंग स्टेशन के एटीएम में हुआ। स्टेशन पर लगा ये एटीएम सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया का था। कुछ लोगों ने 100 रुपए निकासी के लिए ट्रांजैक्शन तो किया लेकिन बदले में उन्हें 500 रुपए के नोट मिले। इस तरह लोगों को 100 रुपए की जगह एटीएम ने सीधे 500 रुपए का नोट दिया। जैसे ही इस बात का पता लोगों को चला तो एटीएम पर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गर्इ।


बैंक को लगी 3 लाख रुपए की चपत
देखते ही देखते इस एटीएम से कुल 156 लोगों ने करीब 3 लाख रुपए निकाल लिए। हालांकि जैसे ही इसके बारे में सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के नजदीकी शाखा प्रबंधक को पता चली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले एटीएम को बंद कर इस मामले की जांच शुरु की। बैंक प्रबंधन का कहना है कि बीते 21 जुलार्इ को एटीएम में 100 रुपए के कैसेट में 500 रुपए के नोट डालने की गलती से एेसा हुआ। बैंक अभी इस एटीएम से निकाले गए रकम की रिकवारी करने के लिए जांच कर रहा है। इस एटीएम में कैश भरने वाले कर्मचारी से भी इसके बारे में पूछताछ की जा रही हैं


लोगों से पैसे रिकवरी कर रहा बैंक
प्राप्त जानाकरी के अनुसार, एटीएम में नोट भरते समय सीएमएस कर्मचारी ने गलती से 100 रुपए के कैसेट में 500 रुपए का नोट भर दिया था। इस कैसेट में कुल 3 लाख डाले गए थे। शुरुअाती जांच में बैंक ने उन 156 लाेगाें का पहचान कर लिया है जिन्होंने इस गड़बड़ी का फायदा उठाते हुए एटीएम से पैसे निकाले थे। 20 से 25 लोगों से इसकी रिकवरी भी कर ली गर्इ है। इस पूरी गड़बड़ी का पता 10 दिन बात 31 जुलार्इ को पता चला। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी ने बैंक, शाखा प्रबंधक आैर जंक्शन थाना को इस बात की सूचना दी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो