scriptबैंक ऑफ महाराष्ट्र को चौथी तिमाही में हुआ 72 करोड़ का मुनाफा | bank of maharashtra earn 72 crore rupee profit in Q4 | Patrika News

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को चौथी तिमाही में हुआ 72 करोड़ का मुनाफा

Published: Apr 30, 2019 12:37:19 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( BOM ) ने जारी किए चौथी तिमाही के नतीजे
कंपनी को हुआ 72.38 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा
इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,094.46 करोड़ रुपए था

bank of maharashtra

बैंक ऑफ महाराष्ट्र को चौथी तिमाही में हुआ 72 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ( bom ) को बीते वित्त वर्ष की 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 72.38 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 113.51 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था। बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,160.79 करोड़ रुपए पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,094.46 करोड़ रुपए थी।


बैंक ने दी जानकारी

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां ( NPA ) घटकर 16.40 फीसदी पर आ गई,जो एक साल पहले समान अवधि में 19.48 फीसदी थी। तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए 11.24 फीसदी से घटकर 5.52 फीसदी पर आ गया। बैंक ने कहा है कि वह सरकार, वित्तीय संस्थानों को शेयरों के तरजीही आवंटन या पात्र संस्थागत नियोजन, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम या राइट्स इश्यू अथवा बांड के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाएगा।


ये भी पढ़ें: कम होने का नाम नहीं ले रही अनिल अंबानी की मुश्किलें, बिकने की कगार पर RHFL और RCFL


बैंकों ने घोषित किए नतीजे

बैंक ने कहा कि वह बासेल तीन अनुपालन वाले टीयर ए या दो बांड जारी कर या प्रतिभूतियों के जरिये भी उचित समय पर 1,000 करोड़ रुपए जुटाएगा। इसके साथ ही देश के कई बैंकों ने चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। इसमें कई निजी और सरकारी क्षेत्र के बैंक भी शामिल हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो