script

कार खरीदने के लिए इन बैंकों में मिलेगा सबसे सस्ता Car Loan, जानें Latest Interest Rates

locationनई दिल्लीPublished: Sep 28, 2020 03:02:10 pm

-Cheapest Car Loans: भारत में अधिकतर लोग लोन लेकर नई कार ( Car Loan Interest Rates 2020 ) खरीदते हैं। -मार्केट में कई बड़े बैंक ( Bank Car Loan ) और फाइनेंस कंपनियां अलग-अलग ब्याज दर पर कार लोन देती हैं। -आपको अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर पर गौर करना चाहिए।

banks offers lowest interest rates on car loan latest interest rates

कार खरीदने के लिए इन बैंकों में मिलेगा सबसे सस्ता Car Loan, जानें Latest Interest rates

नई दिल्ली।
Cheapest Car Loans: घर के अलावा एक नई कार लेना ( New Car Offers ) भी हर किसी का सपना होता है। भारत में अधिकतर लोग लोन लेकर नई कार ( Car Loan Interest Rates 2020 ) खरीदते हैं। मार्केट में कई बड़े बैंक ( Bank Car Loan ) और फाइनेंस कंपनियां अलग-अलग ब्याज दर पर कार लोन देती हैं। अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं तो पहले आपको अलग-अलग बैंकों की ब्याज दर पर गौर करना चाहिए। आपको बता दें कि बैंक और फाइनेंसिंग कंपनियां कार लोन पर कई तरह की पेशकश भी करती है। कार लोन पर आपको कोई कम ब्याज का ऑफर देगा और कहीं आपको कम ईएमआई का ऑफर मिल सकता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग फी में छूट की भी सुविधा मिलती है।

SBI Car Loan Interest: अब सस्ती ब्याज दर पर मिलेगा कार लोन, घर बैठे ऐसे करें Apply

लंबी अवधि का कार लोन
आपको बता दें कि सामान्य तौर पर बैंक 3 से 5 साल के लिए कार लोन उपलब्ध कराती है। हालांकि, कुछ बैंक आपको 7 साल के लिए भी लोन दे सकते हैं। लोन की अवधि लंबी होने पर आपकी ईएमआई कम होगी, मगर ध्यान रहे कि ब्याज अधिक चुकाना होगा। हम आपको बता रहें कि कौन सा बैंक सबसे सस्ता कार लोन दे रहा है।SBI बैंक आपको 7.5 फीसदी की दर से कार ( SBI Car Loan ) लोन दे रहा है।

ये बैंक दे रहे सबसे सस्ता कार लोन ( Banks Offer the Cheapest Car Loans )

Bank Interest Rate EMI
Punjab & Sind Bank 7.10% 15,142
Central Bank 7.25% 15,215
Canara Bank 7.30% 15,240
BOI 7.30% 15,264
Union Bank 7.40% 15,289
PNB 7.40% 15,289
BOB 7.50% 15,338
IOB 7.55% 15,363
Bank of Maharashtra 7.70% 15,437
UCO Bank 7.70% 15,437

SBI Festive Season Offers : होम, गोल्ड और पर्सनल लोन पर बैंक देगा डिस्काउंट, प्रोसेसिंग फीस में भी छूट

इन बातों का रखें ध्यान
हालांकि, कार लोन लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आपको वित्तीय स्थिरता बनाए रखने के लिए कार की कीमत का 20 फीसदी बतौर डाउन पेमेंट देना चाहिए। इससे आपकी लोन राशि कार की कीमत के 80 फीसदी से अधिक नहीं होगी। कोशिश करें कि आपकी सैलरी का 10 फीसदी से ज्यादा कार लोन की ईएमआई पर खर्च न हो। इससे आपको बाकी खर्चे मैनेज करने में आसानी रहेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो