scriptक्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लगते हैं इतने चार्ज, अप्लाई करने से पहले जान लीजिए सारी बातें | Cash Withdrawal via Credit Cards Kills You Everyday | Patrika News

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर लगते हैं इतने चार्ज, अप्लाई करने से पहले जान लीजिए सारी बातें

Published: Dec 20, 2020 10:22:26 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर आपको हर बार एडवांस फीस देना पड़ता है। ये चार्ज आप कितने पैसे निकाल रहे हैं इस पर निर्भर होता है
 

Cash Withdrawal via Credit Cards Kills You Everyday

Cash Withdrawal via Credit Cards Kills You Everyday

नई दिल्ली : क्रेडिट कार्ड बनवाना बैंकों के लिए काफी फायदे का सौदा होता है। लेकिन अगर आपको इसका इस्तेमाल करना नहीं आता तो आपके लिए ये बहुत बड़ा सिर दर्द बन सकता है। दरअसल बैंक क्रेडिट कार्ड्स के इस्तेमाल के बदले आपसे 6 चार्जेज लेती हैं। इनमें से कई चार्ज छिपे होते हैं। खासकर अगर आप कार्ड से कैश निकालते हैं तो आपको भारी रकम अदा करना पड़ सकता है। इसीलिए आज हम आपको क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले सभी चार्जेज के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानने के बाद आप कार्ड का सही इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit Cards बनवाने से पहले जान लें इसके चार्जेज, Transaction से लेकर Cash के लिए वसूलते हैं फीस

क्रेडिट कार्ड्स के लिए देने पड़ते हैं 6 चार्ज

बैंक क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की फैसिलिटी देती हैं लेकिन ये फ्री में नहीं होता । बैंक आपके द्वारा निकाले गए पैसों पर 2.5 फीसदी तक चार्ज वसूलती है। खास बात ये है कि अगर आप कार्ड से पैसे निकालते हैं तो इसके लिए आपको तत्काल ब्याज भी देना पड़ता है। इसके अलावा बैंक आपसे क्रेडिट कार्ड पेमेंट में लेट होने पर भी इंटरेस्ट वसूल करती हैं। ये ब्याज दर काफी ज्यादा होता है। हालांकि आप मिनिमम अमाउंट अदा करके इस चार्ज से बच सकते हैं लेकिन इसके लिए बकाया राशि पर आपको ब्याज देना पड़ेगा।

किसानों को खुश करने का सरकार का जुगाड़, गन्ने के दाम में 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि

कभी कभार हम कार्ड की लिमिट से ज्यादा पैसे निकाल लेते हैं लेकिन इसके लिए बैंक आपसे ओवरड्राफ्ट चार्ज भी लेती है। हालांकि ये बात कम लोगों को पता होती है। क्रेडिट कार्ड से के सभी ट्रांजेक्शन्स पर जीएसटी भी देना पड़ता है। ये निर्धारित दरों के हिसाब से लागू होता है। जीएसटी के अलावा बैंक आपसे पेट्रोल या रेलवे टिकट पर भी आपसे एक्सट्रा पैसा वसूल करती है। कार्ड रखने के लिए आपको बैंक को एनुअल फीस या रिन्यूअल फीस भी देना पड़ता है हालांकि कुछ कार्ड फ्री होते हैं।

Ration Card धारकों को 2500 रुपए देगी सरकार, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

कैश निकालने में ध्यान रखें कुछ बातें

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से पहले ये बात जान लें हर बार कैश निकालने पर आपको हर बार एडवांस चार्ज या एडवांस फीस देना पड़ता है। ये चार्ज निकाले गए कैश पर निर्भर करता है। इस चार्ज को आप अपने अगले उस महीने के बिल में पाएंगे जिसकी आपको किश्त चुकानी होगी। ये एक एक्स्ट्रा चार्ज है, जो आपकी जेब पर बोझ बढ़ाता है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो