DDA Housing Scheme : 10 लाख से कम में घर खरीदने का मौका, 16 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
- DDA Housing Scheme : ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के भी फ्लैट्स किए गए हैं शामिल
- इस स्कीम में 8 लाख से 2 करोड़ रुपए तक के हैं फ्लैट्स

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े शहर में खुद का सपनों का एक आशियाना हो, इसकी हसरत हर कोई देखता है। मगर बजट इशू के चलते उनका ये ख्वाब हकीकत में तब्दील नहीं हो पाता है। ऐसे लोगों के लिए डीडीए ने खास हाउसिंग स्कीम लांच की है। जिसमें वे 10 लाख से भी कम कीमत में घर खरीद सकते हैं। फ्लैट्स की कीमत 8 लाख से शुरू है, जो 2 करोड़ रुपए तक हैं।
इन फ्लैट्स को खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। आवेदन की अंतिम तारीख 16 फरवरी है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इस स्कीम को हाल ही में लांच किया है। जिसमें कुल 1354 फ्लैट निकाले हैं। लोअर इनकम ग्रुप, मिडिल इनकम ग्रुप, और हायर इनकम ग्रुप कैटेगरी के होंगे। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले फ्लैट भी स्कीम में शामिल किए गए हैं। ये सभी फ्लैट्स दिल्ली के द्वारका, जसोला, मंगलापुरी, रोहिणी और वसंत कुंज इलाके में मौजूद हैं।
स्कीम के फायदे
1.इसमें आवेदकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अनुसार लोन पर सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
2.आवेदन की पूरी प्रक्रिया आॅनलाइन है, ऐसे में किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
3.ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 7.55 लाख से 29.50 लाख तक के फ्लैट्स हैं।
4.लोअर इनकम ग्रुप में 17.54 लाख से 35.5 लाख तक के फ्लैट्स हैं।
5.मिडिल इनकम ग्रुप की कैटेगरी में 40.64 लाख से 1.27 करोड़ तक के आसपास के फ्लैट्स हैं।
6.हायर इनकम ग्रुप में कुल 215 फ्लैट्स हैं। इनकी कीमत 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख है।
कैसे करें आवेदन
फ्लैट के लिए आवेदन डीडीए की वेबसाइट पर होगा। इसमें आवास योजना 2021 के विकल्प पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इस दौरान आपको अपना नाम, पता एवं अन्य विवरण भरना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आॅनलाइन लॉटरी से आवासीय योजना के फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। लिस्ट में नाम आने पर पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Finance news News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi