scriptस्वास्थ्य बीमा के लिए कर छूट बढ़ाने की शिफारिश | demand for tax relaxation in health insurance | Patrika News

स्वास्थ्य बीमा के लिए कर छूट बढ़ाने की शिफारिश

Published: Feb 01, 2016 09:21:00 am

“जिस तेजी से इलाज का खर्च बढ़ रहा है उसे देखते हुए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेना जरूरी हो गया है।”

license will be treated

The license will be treated with the smart card

नई दिल्ली। बीमाउद्योग ने स्वास्थ्य बीमा के लिए कर छूट बढ़ाने की सिफारिश की है। 2016-17 के बजट सुझावों में इंडस्ट्री ने कहा है कि कर छूट बढ़ाने से ज्यादा लोग स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए प्रेरित होंगे। गौरतलब हो पिछले बजट में आम लोगों के लिए मेडिक्लेम प्रीमियम पर कर छूट की सीमा 15,000 रु. से बढ़ाकर 25,000 रु. की गई थी। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी सीमा 20,000 से बढ़कर 30,000 रु. हुई थी।

कि बजट 29 फरवरी को पेश किया जाएगा और कर छूट की सीमा बढ़ने से 10 लाख रु. तक कवर वाली पॉलिसी खरीदने वालों की संख्या बढ़ी है। फ्यूचर जेनराली इंडिया के एमडी एवं सीईओ केजी कृष्णमूर्ति ने कहा कि, “जिस तेजी से इलाज का खर्च बढ़ रहा है उसे देखते हुए स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेना जरूरी हो गया है।” उन्होंने कहा कि, “कर छूट मिलने से लोग प्रोत्साहित होंगे।”

एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में सिर्फ सात फीसदी लोगों ने अपनी सेहत का बीमा करा रखा है। सरकारी योजनाओं को मिला लें तो 15त्न लोग स्वास्थ्य बीमा के दायरे में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो