फाइनेंस

जन धन खातों में जमा राशि हुई 30000 करोड़ रुपए से अधिक

इस योजना के तहत 20 जनवरी तक कुल 20.38 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं

Jan 23, 2016 / 03:09 pm

अमनप्रीत कौर

pradhan mantri jan dhan yojana

नई दिल्ली। देश के हर नागरिक को बैंक से जोडऩे के प्रयास में शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना ने सफलता का एक और मकाम हासिल कर लिया है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार इस स्कीम के तहत खेले गए खातों में जमा की गई राशि 30000 करोड़ रुपए के भी पार चली गई है।

इस योजना के तहत 20 जनवरी तक कुल 20.38 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं और इन बैंक खातों में 30638.29 करोड़ रुपए की राशि जमा है। भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों के तहत खोले गए इन मूल बचत बैंक जमा खातों में शून्य बैलेंस भी रखा जा सकता है।

ताजा आंकड़ों के अनुसार ‘शून्य बैलेंस’ वाले खातों का प्रतिशत काफी कम हुआ है। इस योजना के तहत 30 सितंबर 2015 तक खुले कुल खातों में से 76.81 प्रतिशत में शून्य बैलेंस था, हालांकि दिसंबर के आखिर तक यह आंकड़ा घटकर लगभग 32 प्रतिशत रह गया। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इन खातों में से 8.74 को आधार कार्ड से जोड़ा गया है, जबकि 17.14 करोड़ खाताधारकों को रुपए कार्ड जारी किए गए हैं।

Home / Business / Finance / जन धन खातों में जमा राशि हुई 30000 करोड़ रुपए से अधिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.