scriptपहली छमाही में 16.7 फीसदी बढ़ा टैक्स कलेक्शन, जमा हुए 5.47 लाख करोड़ रुपए | Direct tax collection rise by 16.7 perecent to 4.47 lakh crore | Patrika News

पहली छमाही में 16.7 फीसदी बढ़ा टैक्स कलेक्शन, जमा हुए 5.47 लाख करोड़ रुपए

locationनई दिल्लीPublished: Oct 04, 2018 01:56:48 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

चालू वित्त वर्ष में पहली छमाही में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.7 फीसदी बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इसके बारे में वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी ।

Direct Tax

पहली छमाही में 16.7 फीसदी बढ़ा टैक्स कलेक्शन, जमा हुए 5.47 लाख करोड़ रुपए

नर्इ दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में पहली छमाही में कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16.7 फीसदी बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इसके बारे में वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी । आलोच्य अवधि के दौरान 1.03 लाख करोड़ रुपये करदाताओं को लौटाये गए। यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान लौटायी गयी राशि की तुलना में 30.4% अधिक है। मंत्रालय ने अपनी तरफ से दी जानकारी में कहा, “प्रत्यक्ष कर संग्रह के शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि चालू वित्त वर्ष में सितंबर 2018 तक कुल कर संग्रह 5.47 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 16.7% अधिक है।”

यह भी पढ़ें – Forbes India की Rich List में मुकेश अंबानी लगातार 11वें साल अव्वल, इतनी है उनके पास संपत्ति

https://twitter.com/ANI/status/1047727151871664128?ref_src=twsrc%5Etfw

2.10 लाख करोड़ रुपए जमा हुए एडवांस टैक्स

टैक्सपेयर्स को लौटार्इ गर्इ राशि के बाद कुल टैक्स कलेक्शन इस अवधिक के दौरान 14 फीसदी बढ़कर 4.44 लाख करोड़ रुपए रहा है। बजट में चालू वित्त वर्ष के लिए 11.50 लाख रुपए के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन को लक्ष्य रखा था। पहले छमाही में इस लक्ष्य को 38.6 फीसदी कलेक्शन ही हो सका है। इस दौरान काॅर्पोरेट टैक्स 19.5 फीसदी व पर्सनल टैक्स कलेक्शन 19.1 फीसदी बढ़ा है। राशि लौटाने के बाद काॅर्पोरेट टैक्स 18.7 फीसदी व पर्सनल टैक्स 14.9 फीसदी तक बढ़ा है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इस दौरान एडवांस टैक्स के तौर पर 2.10 लाख करोड़ रुपए जमा किए हैं जाे कि पिछले वित्त वर्ष की सामान अवधि में की तुलना में 18.7 फीसदी अधिक है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो