scriptअप्रैल से कंपनियों के लिए e- Invoice जरुरी, FY20 में अबतक 1.57 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड | e Invoice is important from april for 100 turnover comapnies | Patrika News

अप्रैल से कंपनियों के लिए e- Invoice जरुरी, FY20 में अबतक 1.57 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2019 05:15:35 pm

Submitted by:

manish ranjan

FY20 में अबतक 1.57 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड
अप्रैल से कंपनियों के लिए E invoice जरुरी – Rev Sec

नोटबंदी और जीएसटी से पारदर्शी हुई अर्थव्यवस्था: सीतारमण

नोटबंदी और जीएसटी से पारदर्शी हुई अर्थव्यवस्था: सीतारमण

नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की। इस प्रेस वार्ता में उनके साथ वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ( Anurag Thakur ) और रेवेन्यू सेक्रेटरी अजय भूषण पांडे समेत वित्त मंत्रालय ( finance ministry ) के लोग मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में रेवेन्यू सेक्रेटरी अजय भूषण पांडे कहा कि 1 अप्रैल 2020 से 100 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को बी2बी ट्रांजेक्शन के लिए ई-इनवॉयस जेनरेट करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2020 से 500 करोड़ रुपए से ज्यादा के टर्नओवर वाले कारोबारियों को बी2बी ट्रांजेक्शन के लिए ई-इनवॉयस जेनरेट करना वैकल्पिक होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में ई-इनवॉयस के लिए ई-वे बिल की आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण फोर्ब्स विश्व की 100 शक्तिशाली महिलाओं की सूची में शामिल

इन मुद्दो पर हुई बात

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्यन ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए और भारत पांच लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला देश बनाने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की जानकारी दी। वही सरकार ने अपने किए गए कार्यों का उल्लेख किया। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस में इकोनॉमी पर पूछे गए अधिकतर सवाल को जवाब को वित्त मंत्री टालते हुए नजर आई।
ये भी पढ़ें: क्या देश की इकोनॉमी से ज्यादा महत्वपूर्ण है CAB, Article 370 और राम मंदिर ?

इन उपलब्धियों की दी जानकारी

सरकार ने खपत बढ़ाने पर जोर दिया
MSME सेक्टर पर सरकार का फोकस
निवेश को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहे हैं
NBFC के लिए कई कदम उठाए
देश में FDI बढ़ाने पर कदम उठाए गए
वित्त वर्ष 20 में 3500 करोड़ का रिकॉर्ड FDI आया
क्रेडिट गारंटी स्कीम के तहत 17 प्रस्ताव मंजूर
कारपोरेट को 2.2 लाख करोड़ के लोन दिए
FPI,s के लिए नियमों में ढ़ील दी गई
रिटेल लैंडिंग को बढ़ावा देने के लिए नियम बनाए गए
रेल, रोड विस्तार पर 9 महीने में 2.5 लाख करोड़ खर्च किए
FY20 में टैक्स रिफंड में अब 27 फीसदी का इजाफा
FY20 में अबतक 1.57 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड
अप्रैल से कंपनियों के लिए E invoice जरुरी – Rev Secy
100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर पर E invoice जरुरी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो