जयपुरPublished: Aug 20, 2023 05:34:42 pm
Narendra Singh Solanki
वित्तीय आजादी एक ऐसा लक्ष्य है, जिसकी चाहत दुनिया के हर इंसान को होती है।
वित्तीय आजादी एक ऐसा लक्ष्य है, जिसकी चाहत दुनिया के हर इंसान को होती है। एक आम आदमी अपने आपको वित्तीय रूप से स्वतंत्र पा सके और अपनी मुरादें पूरी कर सके, इसके एक साधन के रूप में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने 'फ्रीडम एसआईपी' के रूप में एक अनूठी सुविधा पेश की है। फ्रीडम एसआईपी निवेश करने की एक अद्वितीय और अनूठी सुविधा है, जो एक सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के पावर को एक सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) के साथ जोड़ देता है। इस सुविधा के माध्यम से निवेशक एक अवधि में अपनी संपत्ति बढ़ा सकते है और फिर एसआईपी अवधि पूरी होने के बाद एसडब्ल्यूपी के माध्यम से नियमित रूप से कैश फ्लो प्राप्त करना शुरू कर सकते हैं।