scriptअच्छे दिन: पीएफ पर मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज, जल्द होगी घोषणा | EPFO likely to announce 9% interest on PF deposits soon | Patrika News
फाइनेंस

अच्छे दिन: पीएफ पर मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज, जल्द होगी घोषणा

ईपीएफओ वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता

Feb 05, 2016 / 03:41 pm

युवराज सिंह

EPFO

EPFO

नई दिल्ली। बीते दो वित्त वर्ष से पीएफ पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) वित्त वर्ष 2015-16 के लिए भविष्य निधि जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा 16 फरवरी को कर सकता है। ईपीएफओ के परिपत्र के अनुसार, ईपीएफओ केंद्रीय न्यासी मंडल (टीबीटी) की बैठक 16 फरवरी 2016 को चेन्नई में होनी है।

8.95 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश
इस बैठक के एजेंडे में 2015-16 के लिए ईपीएफओ के अंशधारकों को देय ब्याज की दर पर विचार करना भी शामिल है। इससे पहले ईपीएफओ सलाहकार निकाय, एफएआईसी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.95 प्रतिशत ब्याज दर की सिफारिश की थी। इससे पहले 2013-14 व 2015-16 के लिए 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया गया है।

100 करोड़ रुपए का घाटा
सितंबर में ईपीएफओ के आय अनुमानों के अनुसार, पीएफ पर नौ प्रतिशत ब्याज देने से 100 करोड़ रुपए का घाटा होगा। सीबीटी के सदस्य पीजी बनासुर ने इससे पहले कहा था, ईपीएफओ जब नए अनुमान लगाएगा तो हमारा मानना है कि पीएफ जमाओं पर 9 प्रतिशत ब्याज देने पर 100 करोड़ रुपए का अधिशेष आएगा। एफएआईसी अपनी सिफारिशों में अगली बैठक में बदलाव कर सकता है और 2015-16 के लिए 9 प्रतिशत की ब्याज दर सुझा सकता है।

Home / Business / Finance / अच्छे दिन: पीएफ पर मिलेगा 9 प्रतिशत ब्याज, जल्द होगी घोषणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो