scriptपीएफ पर मिल सकता है 8.9 फीसदी ब्याज | EPFO may pay 8.9% interest | Patrika News
फाइनेंस

पीएफ पर मिल सकता है 8.9 फीसदी ब्याज

वर्तमान में पीपीएफ 8.7 फीसदी, डाकघर में 4 से 8.4 फीसदी और राष्ट्रीय बचत पत्रों पर 8.5 से 8.8 फीसदी ब्याज मिलता है

Jan 14, 2016 / 11:03 am

अमनप्रीत कौर

PF

PF

नई दिल्ली। लगभग 8.7 करोड़ कर्मचारियों के लिए यह अच्छी खबर हो सकती है। सरकार उनके प्रॉविडेन्ट फंड बचत पर 8.9 फीसदी ब्याज देने का विचार कर रही है। यह ब्याज दर पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है। इम्पलाईज प्रॉविडेन्ट फंड ऑर्गनाइजेशन की फरवरी की शुरुआत में बैठक होने की सम्भावना है, जिसमें यह सिफारिश करने का निर्णय लिया जा सकता है।

अगर इस सिफारिश को अनुमति मिल जाती है तो छोटी बचत योजनाओं, एनएससी आदि से ज्यादा ब्याज ईपीएफओ देगा। वर्तमान में पीपीएफ 8.7 फीसदी, डाकघर में 4 से 8.4 फीसदी और राष्ट्रीय बचत पत्रों पर 8.5 से 8.8 फीसदी ब्याज मिलता है। अगले सोमवार को ईपीएफओ की फाइनेंस, इन्वेस्टमेन्ट और ऑडिट कमेटी की होने वाली बैठक में इस पर विचार किया जाएगा।

Home / Business / Finance / पीएफ पर मिल सकता है 8.9 फीसदी ब्याज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो