scriptअब 32 लाख पेंशनरों को नहीं मिलेगी Rs.1000 की मासिक पेंशन | EPFO suspends minimum Rs 1000 pension scheme | Patrika News

अब 32 लाख पेंशनरों को नहीं मिलेगी Rs.1000 की मासिक पेंशन

Published: Apr 10, 2015 10:51:00 am

सरकार
की तरफ से मिलने वाली 1000 रूपए की मासिक पेंशन अब नहीं मिलेगी, पढ़ें
कारण

Eligibility Criteria For Atal Pension Yojana

Eligibility Criteria For Atal Pension Yojana

नई दिल्ली। पेंशनरों के लिए एक बुरी खबर है। ईपीएफओ से मिलने वाली प्रति माह 1000 रूपए की पेंशन की स्कीम पर फिलहाल रोक लगा दी है। इससे 32 लाख पेंशनर प्रभावित होंगे। ईपीएफओ ने अपने फ ील्ड अफसरों को निर्देश दिए हैं जिसमें कहा गया है कि सरकार की ओर से यह स्कीम केवल 31 मार्च तक के लिए ही थी और इसे आगे जारी रखने के लिए किसी भी आदेश की गैरमौजूदगी की स्थिति में इस योजना पर रोक लगाई जा रही है।

गौरतलब है कि पिछले साल 19 अगस्त को न्यूनतम पेंशन की योजना की घोषणा की गई थी और यह 1 सितंबर 2014 से 31 मार्च 2015 तक के लिए लागू की गई थी। इसके तहत पेंशनरों को हर महीने 1000 रूपया बतौर पेंशन दिया जा रहा था। ईपीएफओ ने फिलहाल के लिए विधवाओं, बच्चों और अनाथों को मिलने वाली बढ़ी हुई पेंशन भी रोकने का फैलसा किया है। इस स्कीम के तहत विधवाओं को 1000 रूपए प्रति माह, बच्चों को 250 रूपए और अनाथों को 750 रूपए प्रति माह पेंशन दी जा रही थी। इसे फिलहाल अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो