फाइनेंस

एफआईआई ने निकाले 1292 करोड़ रुपए

फरवरी में पूंजी बाजार से अब तक 18.83 करोड़ डॉलर यानी 1292.04 करोड़ रुपए की निकासी की गई है

Feb 14, 2016 / 11:43 am

अमनप्रीत कौर

FIIs

मुंबई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने वैश्विक बाजारों में जारी अनिश्चितता के बीच फरवरी में पूंजी बाजार से अब तक 18.83 करोड़ डॉलर यानी 1292.04 करोड़ रुपए की निकासी की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एफआईआई ने इस महीने 33.12 करोड़ डॉलर के शेयर बेचे। वहीं, उन्होंने 14.29 करोड़ डॉलर के डेट की खरीददारी की।

इससे पहले जनवरी में उन्होंने पूंजी बाजार से 129.97 करोड़ डॉलर, दिसंबर में 124.29 करोड़ डॉलर तथा नवंबर में 164.10 करोड़ डॉलर निकाले थे। पिछले साल वे कुल 1183.93 करोड़ डॉलर के शुद्ध लिवाल रहे थे।

Home / Business / Finance / एफआईआई ने निकाले 1292 करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.