scriptअक्टूबर तक क्लीयर हो जाएंगे ITR के दावे, जानें किस साल का मिलेगा क्लेम | finance ministry ordered to clear itr claim of 2017-18 by oct 2020 | Patrika News

अक्टूबर तक क्लीयर हो जाएंगे ITR के दावे, जानें किस साल का मिलेगा क्लेम

Published: Jul 11, 2020 02:19:02 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

31 अक्टूबर 2020 तक निपटाना है income tax return के मामले
वित्त मंत्रालय ने दिया आदेश
पिछले वित्तीय वर्ष ( Financial Year ) में CBDT ने कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये के 2.50 करोड़ रिफंड जारी किये 

income tax return

income tax return

नई दिल्ली: इनकम टैक्स ( income tax ) डिपॉर्टमेंट ITR ( income tax return ) के दावों को जल्द से दल्द निपटा रहा है, दरअसल वित्त मंत्रालय ने 5 लाख रूपए तक के टैक्स रिफंड को जल्द से जल्द निपटाने का आदेश दिया है जिसके चलते केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) वित्तीय वर्ष के दावों को फटापट क्लियर कर रहा है। इसके अलावा Assesment year 2017-18 तक के रिफंड दावे, जो अब तक क्‍लीयर नहीं हुए हैं, उन मामलों को 31 अक्टूबर 2020 तक निपटाना है। पिछले वित्तीय वर्ष ( Financial Year ) में CBDT ने कुल 1.84 लाख करोड़ रुपये के 2.50 करोड़ रिफंड जारी किये थे

बड़ी संख्या में खुलने वाले है Jio पेट्रोल पंप, जानें आप कैसे कर सकते हैं अप्लाई

अगर आपने ITR के लिए क्लेम किया है लेकिन अभी तक नहीं क्लीयर हुआ तो आपको अपना स्टेटस चेक करना होगा। ITR प्रोसेस्ड है या नहीं, और टैक्स रिटर्न का स्टेटस चेक करने के लिए इनकम टैक्‍स विभाग की वेबसाइट पर आपको इसका पता चल जाएगा। साइट पर जाकर आपको dashboard>View return/forms पर क्लिक करें। Income tax returns को सेलेक्ट करें और submit कर दें। जो रिटर्न फाइल किया गया उसके स्टेटस को देखने के लिए साल के “acknowledgement number” पर क्लिक करें।

यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ये काम 2019 में ही खत्म हो जाना था लेकिन इनके निपटान न होने पाने के कारण अब वित्त मंत्रालय ने इसके लिए नई तारीख दी है। वैसे इनकम टैक्स की बाकी डेडलाइन्स भी सरकार ने बढ़ा दी है जिसकी वजह से करोड़ों लोग फिलहाल राहत में हैं।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए टैक्स बचाने के लिए किये जाने वाले निवेश ( invest to save taxes ) की मियाद बढ़ा दी है। जी हां ! अब करदाता ( taxpayers ) 31 जुलाई तक टैक्स सेविंग स्कीम्स ( Tax Saving Schemes ) में निवेश कर सकते हैं। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख बढ़ाकर 30 नवंबर 2020 तक कर दी गई। दूसरे शब्दों में कहें तो जो रिटर्न 31 जुलाई और 31 अक्टूबर 2020 तक फाइल करना था उसे अब 30 नवंबर तक फाइल किया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो