scriptवेल्थ: निवेश को देखते हुए वित्तीय लक्ष्य तय करें | First set your financial goal then start to invest | Patrika News

वेल्थ: निवेश को देखते हुए वित्तीय लक्ष्य तय करें

Published: Jan 09, 2017 07:43:00 pm

मैं अगले पांच साल में अपने लिए एक घर खरीदना चाहता हूं। मुझे किस तरह निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए और पैसा कहां निवेश करनी चाहिए?

Investment tips

Investment tips



जितेंद्र सोलंकी
फाइनेंशियल प्लानर

मेरा नाम राजेश कुमार है और मैं जयपुर में रहता हूं। मेरी उम्र २५ साल और मसिक आया २५,००० हजार रुपए है। हाल ही में मैं एक ऑटो एजेंसी के शोरूम में काम करना शुरू किया हूं। मैं अगले पांच साल में अपने लिए एक घर खरीदना चाहता हूं। मुझे किस तरह निवेश की प्लानिंग करनी चाहिए और पैसा कहां निवेश करनी चाहिए?

जवाब

आपके सवाल से यह पता नहीं चला कि आप किस बजट का घर खरीदना चाहते हैं। आय को देखते हुए आप वर्तमान में १५ से १७ लाख कीमत का घर खरीद सकते हैं। जैसा कि आपने बताया कि आप अगले पांच साल के बाद घर खरीदेंगे तो कीमत २२ से २३ लाख रुपए तक पहुंच सकती है। एेसे में आपको डाउनपेमेंट के लिए करीब ६.६० लाख रुपए की जरूरत होगी। बाकी की 80 फीसदी रकम आप बैंक से लोन ले सकते हैं। मेरा मानना है कि आपको अभी से प्रत्येक महीने करीब ८,0०० रुपए एसबीआई ब्लू चीप फंड, बिरला सन लाइफ टॉप 100 फंड, रिलायंस टॉप 200 फंड फंड में निवेश करना चाहिए। आपको यह याल रखना होगा कि आपके किए हुए निवेश पर १२ फीसदी सालाना रिटर्न मिलें तभी आप अपने वित्तीय लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो