scriptसोना 40 रुपए, चांदी 50 रुपए कमजोर, वैश्विक बाजारों में तेजी  | Gold and silver price down on monday | Patrika News

सोना 40 रुपए, चांदी 50 रुपए कमजोर, वैश्विक बाजारों में तेजी 

Published: Jan 09, 2017 07:59:00 pm

वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय मांग कमजोर पडऩे से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए फिसलकर 28,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 50 रुपए गिरकर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

Gold

Gold


नई दिल्ली. वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय मांग कमजोर पडऩे से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 40 रुपए फिसलकर 28,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 50 रुपए गिरकर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 5.50 डॉलर चढ़कर 1,178.35 रुपए प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.3 डॉलर की तेजी के साथ 1,177.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गत कारोबारी दिवस की गिरावट के बाद सोने में तेजी बनी रही। इसके अलावा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में हल्की नरमी से भी पीली धातु को बल मिला है। हालांकि, अमेरिका में ब्याज दरों में इस साल संभावित तेज बढ़ोतरी का दबाव धीरे-धीरे इस पर हावी हो सकता है। इस बीच, लंदन में चांदी हाजिर 0.07 डॉलर चढ़कर 16.51 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।

स्थानीय बाजार में सुस्त ग्राहकी

स्थानीय बाजार में सुस्त ग्राहकी के कारण पीली धातु में नरमी रही। गत कारोबारी दिवस की तेजी के बाद सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए लुढ़ककर 28,700 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही नरमी के साथ 28,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 50 रुपए टूटकर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम तथा चांदी वायदा 45 रुपए की गिरावट के साथ 40,295 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 71 हजार तथा 72 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो