scriptसरकारी बैंकों के लिए सरकार ने खोले खजाने, 5 बैंकों को दी 21,428 करोड़ रुपए की मदद | govt provide 21428 crore rupee financial help of psu banks | Patrika News

सरकारी बैंकों के लिए सरकार ने खोले खजाने, 5 बैंकों को दी 21,428 करोड़ रुपए की मदद

Published: Mar 29, 2019 02:08:44 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों को सरकार से 21,428 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश मिला है।
सरकार ने देश के 5 बैंकों को आर्थिक सहायता दी है।
इसमें पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ), बैंक आफ बड़ौदा ( बीओबी ) और यूनियन बैंक भी शामिल हैं।

bank counter

सरकारी बैंकों के लिए सरकार ने खोले खजाने, 5 बैंकों को दी 21,428 करोड़ रुपए की मदद

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पांच बैंकों को सरकार से 21,428 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश मिला है। इन बैंकों को बृहस्पतिवार को अपने शेयरधारकों से सरकार को शेयरों के तरजीही आवंटन के जरिये पूंजी प्राप्त करने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिल गई। इन बैंकों को यह पूंजी निवेश 31 मार्च, 2019 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के लिए मिला है। इसमें पंजाब नेशनल बैंक ( पीएनबी ), बैंक आफ बड़ौदा ( बीओबी ) और यूनियन बैंक शामिल हैं।


शेयर बाजार को दी जानकारी

पीएनबी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसके शेयरधारकों की यहां हुई असाधारण आम बैठक में सरकार को तरजीही आधार पर 80,20,63,535 इक्विटी शेयर प्रीमियम के साथ 71.66 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर जारी और आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इससे बैंक को 5,908 करोड़ रुपए की पूंजी प्राप्त हुई है। पीएनबी के शेयर में 0.5 फीसदी की तेजी थी और ये 95.9 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।


वित्त मंत्रालय ने BoB को दी थी जानकारी

बैंक आफ बड़ौदा ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने उसे 5,042 करोड़ रुपए की पूंजी डालने के फैसले के बारे में सूचित किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 0.7 फीसदी की गिरावट थी और ये 129.2 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।


यूनियन बैंक के शेयरों में आई गिरावट

यूनियन बैंक ने कहा कि पूंजी कोष जुटाने के लिए ऋणदाताओं की समिति (सीडीआरसीएफ) ने बृहस्पतिवार को 78.84 रुपए के निर्गम मूल्य पर सरकार को 52,15,62,658 इक्विटी शेयर जारी कर 4,111.99 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी। यूनियन बैंक का शेयर भी शुक्रवार को 1.5 फीसदी गिर गया।


बैंक को सरकार से मिलेगा मदद

आपको बता दें कि बैंक को सरकार से 3,806 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश मिलेगा। इंडियन ओवरसीज बैंक के शेयर में 2 फीसदी की तेजी आ गई और ये 15.55 रुपए पर पहुंच गया। इससे बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 89.39 प्रतिशत से बढ़कर 92.52 प्रतिशत हो जाएगी। इसी तरह सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ने 37.25 रुपए प्रति शेयर के मूल्य पर 68,72,48,322 शेयर जारी कर 2,560 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाई है। इससे बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 89.40 प्रतिशत से बढ़कर 91.20 प्रतिशत हो गई।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है। )

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो