फाइनेंस

प्रधानमंत्री की योजना में महिलाओं के सीधे खाते में 5 लाख डालेगी सरकार, जानिए क्या है इसकी हकीकत

Highlights- dhanalakshmi scheme के तहत महिलाओं को पांच लाख की मदद की जाती है- यह योजना(dhanalakshmi scheme) 2008 में शुरू हुई थी- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में लगातार गिरते लिंगानुपात को रोकना है

Jul 25, 2020 / 02:39 pm

Ruchi Sharma

PM Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आपको मिलता है बिना गारंटी के लोन, ऐसे करें आवेदन


नई दिल्ली. लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) लगातार अपनी कई योजनाएं लेकर आती हैं। खासकर महिलाओं (Scheme for women) को विशेष रूप से सरकार आगे बढ़ाने लगी है। इसी के तहत धन लक्ष्मी योजना है (dhanalakshmi scheme)। इस योजना के तहत महिलाओं को पांच लाख की मदद की जाती है। यह योजना(dhanalakshmi scheme) 2008 में शुरू हुई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में लगातार गिरते लिंगानुपात को रोकना है।
इस योजना के अंतर्गत (insurance for girl child) अगर महिलाएं अपना खुद का बिजनेस, व्यवसाय, कारोबार शुरू करना चाहती है तो सरकार की तरफ से लोन (cash transfer scheme) दिया जाता है। जिससे वहां अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके। और बेरोजगार ना रहे। इस योजना (dhanalakshmi scheme eligibility) की खास बात यह है कि इसमें कोई ब्याज नहीं देना होता है, जो भी ब्याज धनराशि में लगेगा वह सरकार द्वारा दिया जाएगा।
बता दें कि पीएम धन लक्ष्मी योजना के तहत (PM Dhan Laxmi Yojana) महिलाओं को 5 लाख रुपये तक का लोन जीरो फीसदी ब्याज पर मिल रहा है, लेकिन ये पूरी तरह अफवाह है। सरकार ने साफ तौर पर कहा है कि इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है और ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करें।
सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे पैसे

अगर आप धन लक्ष्मी योजना 2020 के तहत 5 लाख रुपये तक का लाभ प्राप्त करना चाहती है तो उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा। योजना के तहत दी जाने वाली धनराशि सीधे केंद्र सरकार की तरफ से लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
इन डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत

– इसके लिए इस महिला आवेदक के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।
– बैंक अकाउंट किसी राष्ट्रीय बैंक में होना चाहिए न किसी प्राइवेट बैंक में होना चाहिए। तभी इस योजना का लाभ मिलेगा।
– पास बुक।
– आधार कार्ड।
– आवेदक भारतीय निवासी होना चाहिए।
– आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
– वोटर आईडी कार्ड या पैन कार्ड होनी चाहिए।
– पासपोर्ट साइज फोटो देनी अनिवार्य है।
ऐसे करें आवदेन

– इस योजना में आवेदन करने के लिए आप अपने पूरे दस्तावेजों को लेकर नज़दीकी जिला स्तरीय समुदाय केंद्र में जाना होगा।
– फार्म में सभी जानकारी जैसे नाम, पता आयु,जन्मतिथि आदि भरना होगा।
– आवेदन फॉर्म भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच करके जिला स्तरीय समुदाय केंद्र के अधिकारी के पास जमा करना होगा।
ऐसे करें पंजीकरण

– इस योजना में पंजीकरण के लिए पहले आपको योजना के पोर्टल पर जाना होगा।
– पोर्टल पर जाने के बाद आपके समाने होम पेज खुल जायेगा।
– इस होम पेज पर धनलक्ष्मी योजना रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
– इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
– ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला आगे खुल जायेगा।
– इस पेज पर आप कप रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा।
– पूछी गई सभी जानकारी भरने के बाद आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा।

Home / Business / Finance / प्रधानमंत्री की योजना में महिलाओं के सीधे खाते में 5 लाख डालेगी सरकार, जानिए क्या है इसकी हकीकत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.