scriptकैश डिपाॅजिट के लिए अब नहीं जाना होगा बैंक लगानी, एेस दो मिनटों में ही पूरा हो जाएगा आपका काम | how to deposit cash from atm | Patrika News
कारोबार

कैश डिपाॅजिट के लिए अब नहीं जाना होगा बैंक लगानी, एेस दो मिनटों में ही पूरा हो जाएगा आपका काम

अधिकतर लोग एटीएम का इस्तेमाल कैश निकालने, मिनी स्टेटमेंट निकालने या बैलेंस चेक करने के लिए करते हैं, लेकिन यह एटीएम से मिलने वाली सुविधाओं का एक बेहद छोटा भाग है।

नई दिल्लीJan 19, 2019 / 06:09 pm

manish ranjan

paise

कैश डिपाॅजिट के लिए अब नहीं जाना होगा बैंक लगानी, एेस दो मिनटों में ही पूरा हो जाएगा आपका काम

नई दिल्ली। अधिकतर लोग एटीएम का इस्तेमाल कैश निकालने, मिनी स्टेटमेंट निकालने या बैलेंस चेक करने के लिए करते हैं, लेकिन यह एटीएम से मिलने वाली सुविधाओं का एक बेहद छोटा भाग है। एटीएम इनके अलावा भी और कई सुविधाएं देता है। बता दें कि बैंक के अलावा आप एटीएम से भी कैश जमा कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप बिना बैंक जाए आसानी से एटीएम के जरिए कैश जमा करा सकते हैं।

ऐसे जमा करें एटीएम से पैसा

एटीएम से पैसा जमा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कार्ड को मशीन में डालना होगा। इसके बाद आपको अपना पिन नंबर टाइप करना होगा। फिर आपको जितनी भी रकम जमा करनी है उतनी रकम इंटर करना होगा। इंटर करने के बाद आपको कंफर्म करना होगा। इसके बाद जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपको कंफर्म का स्लिप मिल जाएगा।

बताना होगा बैंक अकाउंट नंबर

अगर आप बिना कार्ड के खाते में पैसा जमा करना चाहते हैं। तो आपको इसके लिए कैश डिपॉजिट मशीन में जाकर डिपॉजिट विदआउट कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया के लिए आपसे खाता नंबर पूछा जाएगा। अकाउंट नंबर बताने के बाद आपसे ये पूछा जाएगा कि आप कितनी रकम जमा करना चाहते हैं। इसके बाद आपको रकम इंटर करनी होगी। फिर आपको डिपॉजिट मशीन में कैश डालना होगा और थोड़ी देर तक इतंजार करना होगा। जब तक मशीन कैश को अंदर न खींच लें। इसके बाद जब प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपको कंफर्म का स्लिप मिल जाएगा।

Home / Business / कैश डिपाॅजिट के लिए अब नहीं जाना होगा बैंक लगानी, एेस दो मिनटों में ही पूरा हो जाएगा आपका काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो