scriptअटल पेंशन योजना में निवेश से होगी 10000 रुपए की मंथली इनकम, जानें इसके सारे नियम | how to get income of rs 10000 by investing in Atal Pension Yojna | Patrika News

अटल पेंशन योजना में निवेश से होगी 10000 रुपए की मंथली इनकम, जानें इसके सारे नियम

Published: Mar 22, 2020 03:58:27 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

Atal Pension Yojna ( APY) के तहत किसी भी इंसान को मैक्सिमम 5000 रुपये मंथली यानी 60 हजार रुपये सालाना ही मिल सकते है

pension yojna

pension yojna

नई दिल्ली: हर एक इंसान की सैलेरी लाखों में हो ये जरूरी नहीं, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी हर किसी को 2 लोगों के खर्च के लिए कम से कम 10000 रुपए तो चाहिए ही होंगे। हम बात कर रहे हैं कम आय वाले ( LIG ) और अनऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में काम करने वाले लोगों की । ऐसे लोगों के लिए सरकार ने अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) निकाली थी। वैसे तो Atal Pension Yojna ( APY) के तहत किसी भी इंसान को मैक्सिमम 5000 रुपये मंथली यानी 60 हजार रुपये सालाना ही मिल सकते है, लेकिन इस स्कीम का फायदा एक ही फैमिली के 2 लोग तक उठा सकते हैं यानी अगर फैमिली के 2 लोग (जो पति—पत्नी हो सकते हैं), स्कीम से जुड़ते हैं तो घर में 10 हजार रुपये मंथली पेंशन आ सकती है।

कोरोना के कारण 6 अप्रैल तक भर सकेंगे EMI, नहीं होगी वसूली

अब सवाल उठता है कि इस स्कीम के तहत कितन निवेश करना होगा और इससे जुड़े बाकी नियम क्या है तो उन्हें जानने के लिए आप पढ़े ये आर्टिकल ताकि आप भी अपना रिटायरमेंट सुकून से बिता सकें।

अटल पेंशन योजना के नियम-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो