scriptदवा कंपनियों से जुड़ें और कमाएं 2 लाख रुपए महीना,ये है तरीका | How to take franchise of pharmacy in India | Patrika News

दवा कंपनियों से जुड़ें और कमाएं 2 लाख रुपए महीना,ये है तरीका

Published: Sep 27, 2016 11:32:00 am

अगर आपको महीने के 1 से 2 लाख रुपए तक की कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए है दवा कंपनियों से जुड़कर पैसा कमाने का मौका।

How to take franchise of pharmacy in India

How to take franchise of pharmacy in India

नई दिल्ली। अगर आपको महीने के 1 से 2 लाख रुपए तक की कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए है दवा कंपनियों से जुड़कर पैसा कमाने का मौका। इसके लिए आपको दवा कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेनी होगी और आपकी इनकम शुरू हो जाएगी।

कौन दे रहा फ्रेंचाइजी

देश में मेडिकल सेक्टर का कारोबार दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। जागरूकता आने और सुविधाओं के बढऩे के साथ ही इस सेक्टर में संभावनाओं के द्वार खुल गए हैं। अगर आप भी इस सेक्टर से जुड़कर लाभ कमाना चाहते हैं तो यही सही मौका है। फ्रेंचाइजी देने वाली कंपनियों में अपोलो, मेडी प्लस और कई कंपनियां हैं जो आपके लिए बिजनेस के द्वार खोल सकती हैं। सरकार भी जनऔषधि सेंटर जगह-जगह खोल रही है इसमें आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं।


जनऔषधि स्टोर से ऐसे जुड़ें:
केंद्र सरकार की महत्तवाकांक्षी योजना जनऔषधि स्टोर अब 19 राज्यों में खोले जाने हैं। इसके लिए डिस्ट्रिब्यूटर बनाए जाने हैं। इनके जरिए देशभर में करी 3000 स्टोर खोले जाएंगे। फिलहाल है मौका डिस्ट्रीब्यूटर बनकर मोटा पैसा कमाने का।

जिन 19 राज्यों को पहले चरण में शामिल किया है उनमें ये इन राज्यों के नाम हैं: इसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, आसाम, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, हरियाणा और पूर्वोत्तर भारत के राज्य शामिल हैं। इसमें अरुणाचल प्रदेश को नहीं शामिल किया गया है।

डिस्ट्रिब्यूर बनने के लिए ये है जरूरी

1. ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत ड्रग लाइसेंस होना जरूरी
2. वैट रजिस्ट्रेशन
3. पिछले तीन साल से कम के कम 2 फॉर्मास्युटिकल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर होना जरूरी

ज्यादा जानकारी यहां से प्राप्त की जा सकती है:

http://janaushadhi.gov.in/tender/Ditributor_EOI_28April16.pdf


ऐसे जुड़े अपोलो क्लीनिक से:


1. कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस के तौर पर करीब 50 लाख रुपए देने होंगे।
2. पूरे प्रोजेक्ट का खर्च होगी करीब 2.75 करोड़ रुपए।
3. 4000 वर्गफुट का होना चाहिए स्पेस।
4. 4 साल के लिए लोन मिलेगा। पहला साल मोरेटिरियम पीरियड के रूप में होगा।
5. पहले साल क्लीनिक से 1-1.5 करोड़ रुपए टर्नओवर का दावा। अगले 4 साल में दुगुना टर्नओवर।
6. राजस्थान, बिहार, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, केरल, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मिल रही फ्रेंचाइजी।
7. फ्रेंचाइजी लेने के लिए फोन, फैक्स, वेबसाइट अथवा फ्रेंचाइजी हेड को सीधे करें आवदेन।

 
ऐसे जुड़े मेडीप्लस फार्मेसी सेे:

1. कुल लागत 17-20 लाख रुपए।
2. इसमें से 6 लाख तक का लोन एसबीआई से बाकी रकम खुद जुटानी होगी।
3. 300 वर्गफुट का चाहिए स्पेस।
4. फ्रेंचाइजी के लिए इस ईमेल पर करें सम्पर्क: franchise@medipluse.com
5. फिलहाल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है फ्रेंचाइजी लेने का मौका। समय-समय पर अन्य राज्यों में आता है मौका।
6. कंपनी का दावा: रिटेल शॉप की तुलना में 20-30 फीसदी तक होती है बचत।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो