scriptचंदा कोचर विवाद के बावजूद ICICI Bank को 1020 करोड़ का मुनाफा, एनपीए की मुसीबत बरकरार | ICICI Bank posts 1020 crore profit in fourth quarter chanda kochhar | Patrika News

चंदा कोचर विवाद के बावजूद ICICI Bank को 1020 करोड़ का मुनाफा, एनपीए की मुसीबत बरकरार

locationनई दिल्लीPublished: May 07, 2018 08:00:50 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

वीडियोकॉन को लोन देने के विवाद में प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की सीइओ चंदा कोचर का नाम सामने आने के बाद भी बैंक का मुनाफा बरकरार है।

ICICI Bank
नई दिल्ली। वीडियोकॉन को लोन देने के विवाद में प्रमुख निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक की सीइओ चंदा कोचर का नाम सामने आने के बाद भी बैंक का मुनाफा बरकरार है। हालांकि बैंक की एनपीए की समस्या बरकरार है। बैंक की और से सोमवार शाम को जारी किए गए तिमाही नतीजों के अनुसार बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 49.63 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा 1,020 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में यह 2,025 करोड़ रुपए रहा। हालांकि, इस दौरान आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज आय में मामूली तेजी दर्ज की गई और 31 मार्च, 2018 को खत्म तिमाही में यह 6,022 करोड़ रुपए रही, जबकि 31 मार्च, 2017 को खत्म हुई तिमाही में यह 5,962 करोड़ रुपए थी।

चौथी तिमाही में कुल 4,234 करोड़ रुपए की कर्ज वसूली
समेकित आधार पर, वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 45.17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,083 करोड़ रुपये थी। कंपनी द्वारा बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल रपट के मुताबिक, 15,737 करोड़ रुपए की सकल फंसे हुए कर्जे (एनपीए या गैर-निष्पादित संपत्तियां) के अतिरिक्त, इसमें 9,968 करोड़ रुपए का कर्ज भी शामिल है, जो आरबीआई योजनाओं के तहत थे और 2017 के 31 दिसंबर को मानक के रूप में वर्गीकृत किए गए थे। वहीं, वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में कुल 4,234 करोड़ रुपए के कर्ज की वसूली हो पाई।
NII बढ़कर 6021 करोड़

चौथी तिमाही में बैंक का स्टैंडअलोन नेट इंटरेस्ट इनकम करीब 1 फीसदी बढ़कर 6021.67 करोड़ रुपए हो गया है। फाइनेंशियल ईयर 2017 की चौथी तिमाही में नेट इंटरेसट इनकम 5962.16 करोड़ रुपए रहा था। वहीं, तिमाही आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.14 फीसदी से बए़कर 3.24 फीसदी हो गया है। रुपये में आईसीआईसीआई बैंक के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में ग्रॉस एनपीए 6038.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 54062 करोड़ रुपये रहा है। चौथी तिमाही में नेट एनपीए 23810.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 27886 करोड़ रुपये रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो