scriptकर्जों की भरपाई के लिए आईडीबीआई बैंक ने एलआईसी से मांगी 12 हजार करोड़ रुपए की मदद | IDBI Bank seeks Rs 12 thousand crore from LIC | Patrika News

कर्जों की भरपाई के लिए आईडीबीआई बैंक ने एलआईसी से मांगी 12 हजार करोड़ रुपए की मदद

Published: Feb 16, 2019 07:34:18 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

आईडीबीआई बैंक ने अपने नए मालिक एलआईसी से 12,000 रुपये की और पूंजी मांगी है, ताकि बढ़ते नुकसान के बीच वह अपने फंसे हुए कर्जों की भरपाई को पूरा कर सके।

LIC

कर्जों की भरपाई के लिए आईडीबीआई बैंक ने एलआईसी से मांगी 12 हजार करोड़ रुपए की मदद

नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने अपने नए मालिक एलआईसी से 12,000 रुपये की और पूंजी मांगी है, ताकि बढ़ते नुकसान के बीच वह अपने फंसे हुए कर्जों की भरपाई को पूरा कर सके। बैंक को ताजा मदद जनवरी-मार्च तिमाही के एनपीए या फंसे हुए कर्जों की भरपाई के लिए चाहिए।

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने आईडीबीआई बैंक में 21 जनवरी को 51 फीसदी नियंत्रण हिस्सेदारी खरीदी थी। अधिग्रहण की औपचारिकता के चार महीने पहले की अवधि में बैंक को एलआईसी से कुल 21,624 करोड़ रुपए की पूंजी प्राप्त हुई थी।

हाल ही में, आईडीबीआई और एलआईसी के अधिकारियों ने वित्तीय सेवा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की थी, जिसमें बैंक में और पूंजी डालने का मामले पर चर्चा हुई थी। एलआईसी ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

आईडीबीआई बैंक ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4,185 करोड़ रुपए का नुकसान दर्ज किया था। इस दौरान बैंक की कुल आय घटकर 6,190.94 करोड़ रुपए रह गई, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक की आय 7,125.20 करोड़ रुपए थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का सकल एनपीए 29.67 फीसदी हो गया, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 24.72 फीसदी था। हालांकि इस अवधि में बैंक के शुद्ध एनपीए में गिरावट आई और यह 14.01 फीसदी रही, जबकि दिसंबर 2017 तिमाही में बैंक का शुद्ध एनपीए 16.02 फीसदी था।

इसी का नतीजा है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक का फंसे कर्जो की भरपाई करने के लिए प्रावधान बढ़कर 5,074.80 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह 3,649.82 करोड़ रुपए था।

सरकारी बैंकों में आईडीबीआई बैंक का एनपीए सबसे अधिक था। ऐसे में बैंक को नियामकीय पूंजी बरकरार रखने के लिए सरकार ने पिछले साल 10,610 करोड़ रुपए की पूंजी दी थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो