scriptIDBI Bank के निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारी, 30 मार्च को करेंगे भूख हड़ताल | IDBI workers are against privatisation of bank | Patrika News

IDBI Bank के निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारी, 30 मार्च को करेंगे भूख हड़ताल

locationनई दिल्लीPublished: Mar 17, 2019 01:52:43 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

IDBI बैंक के कर्मचारी निजीकरण के फैसले का विरोध कर रहे हैं।
RBI ने एक सर्कुलर जारी कर IDBI Bank को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया था।
बैंक के कर्मचारी 30 मार्च को भूख हड़ताल करेंगे।

idbi bank

IDBI Bank के निजीकरण का विरोध कर रहे कर्मचारी, 30 मार्च को करेंगे भूख हड़ताल

नई दिल्ली। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ( rbi ) ने एक सर्कुलर जारी कर आईडीबीआई बैंक ( IDBi Bank ) को निजी क्षेत्र के बैंक की श्रेणी में रख दिया था। पहले आईडीबीआई बैंक सरकारी बैंक था। लेकिन अब ये बैंक प्राइवेट बैंक हो गया है। केंद्रीय बैंक के इस कदम के बाद बैंक के कर्मचारी इस फैसले के खिलाफ हो गए हैं और उन्होंने अपनी मांग रखी है।

यह भी पढ़ें

10 रुपए सस्ता LPG सिलेंडर खरीदने का शानदार ऑफर, बस करना होगा ये छोटा सा काम


भूख हड़ताल करेंगे IDBI बैंक के कर्मचारी

बैंक के निजीकरण के विरोध में द ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन ( AIIDBIOA ) ने एक दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया है। उन्होंने वेतन और सेवा की सुरक्षा के साथ दूसरे राष्ट्रीयकृत बैंक में शिफ्ट करने की मांग की है। इस संदर्भ में AIIDBIOA के सचिव एवी विट्ठल की ओर से बैंकिंग सचिव राजीव कुमार, रीजनल लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) और चीफ लेबर कमिश्नर (सेंट्रल) को भेजे गए पत्र में 30 मार्च को भूख हड़ताल करने की बात कही गई है। इतना ही नहीं, पत्र में कर्मचारियों ने ट्रांसफर को लेकर आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए IDBI Bank और AIIDBIOA के बीच एक द्विपक्षीय समझौता करने की भी मांग रखी है।

यह भी पढ़ें

PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


इसलिए हुआ था बैंक का निजीकरण

आपको बदा दें कि आरबीआई ने ये कदम भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC ) के आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद उठाया। एलआईसी ने संकट में फंसे आईडीबीआई बैंक में नियंत्रणकारी 51 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण जनवरी में पूरा किया था। आईडीबीआई बैंक को आरबीआई के तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई रूपरेखा के अंतर्गत रखा गया है। यह कंपनियों को दिए जाने वाले कर्ज और शाखा विस्तार, वेतन वृद्धि और अन्य नियमित गतिविधियों पर रोक लगाता है।

 

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो