अब खेतों पर चलेंगे CNG Tractors, कल होगा लांच, जानिए इसकी खासियत
- India's first CNG tractor : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कल लांच करेंगे देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर
- इस ट्रैक्टर से ईंधन पर होने वाले खर्च में कटौती के साथ आमदनी बढ़ेगी

नई दिल्ली। भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। ऐसे में खेती-किसानी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए अब सरकार सीएनजी ट्रैक्टर (CNG Tractor) को लांच करने वाली है। इससे किसानों की लागत कम होगी। साथ ही आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। रावमेट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टोमेसेटो अचीले इंडिया (Rawmatt Techno Solutions & Tomasetto Achille India) ने ट्रैक्टर का सीएनजी कन्वर्जन किया है। इसे कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी लांच करेंगे।
सीएनजी ट्रैक्टर से होंगे ये फायदे
1.चूंकि डीजल एवं अन्य ईंधन के मुकाबले सीएनजी सस्ती पड़ती है। ऐसे में सीएनजी फिटेड ट्रैक्टरों के इस्तेमाल से किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
2.सीएनजी टैंक टाइट सील होते है। इसलिए रिफ्यूलिंग के वक्त विस्फोट की गुंजाइश काफी कम रहती है।
3.प्रदूषण को नियंत्रित रखने में भी सीएनजी फायदेमंद होती है। क्योंकि इससे कार्बन उत्सर्जन काफी कम होता है।
4.इसे नए तकनीक से कन्वर्ज किया गया है। इसलिए सीएनजी इंजन की लाइफ पारंपरिक ट्रैक्टरों से ज्यादा होगी।
5.डीजल की तुलना में सीएनजी ट्रैक्टरों का माइलेज भी काफी अधिक होगा। इसलिए इसके इस्तेमाल से ईंधन पर किसानों के होने वाले खर्च कम होंगे।
6.सीनएजी फिटेड ट्रैक्टर्स में लेड की मात्रा नहीं होती है। साथ ही ये प्रदूषण रहित भी। इसके चलते इंजन लंबे समय तक काम करेगा।
7.इसका मेनटेनेंस खर्च भी ईंधन वाले ट्रैक्टर के मुकाबले कम आएगा। इससे पैसों की बचत होगी।
12 मिलियन वाहन सीएनजी युक्त
वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 12 मिलियन वाहन पहले से ही प्राकृतिक गैस द्वारा संचालित हैं। प्रदूषण पर नियंत्रण रखने एवं पेट्रोल-डीजल पर होने वाले खर्च को कम करने के लिए हर दिन अधिक से अधिक कंपनियां सीनएजी फिटेड व्हीकल्स का निर्माण कर रही हैं। भारत में ये ऐसा पहला ट्रैक्टर है, जो सीएनजी युक्त होगा।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Finance news News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi