अब खेतों पर चलेंगे CNG Tractors, कल होगा लांच, जानिए इसकी खासियत
नई दिल्लीPublished: Feb 11, 2021 05:30:30 pm
- India's first CNG tractor : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कल लांच करेंगे देश का पहला सीएनजी ट्रैक्टर
- इस ट्रैक्टर से ईंधन पर होने वाले खर्च में कटौती के साथ आमदनी बढ़ेगी


CNG tractor (Representative image)
नई दिल्ली। भारत को कृषि प्रधान देश कहा जाता है। ऐसे में खेती-किसानी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए अब सरकार सीएनजी ट्रैक्टर (CNG Tractor) को लांच करने वाली है। इससे किसानों की लागत कम होगी। साथ ही आमदनी में बढ़ोत्तरी होगी। रावमेट टेक्नो सॉल्यूशन्स और टोमेसेटो अचीले इंडिया (Rawmatt Techno Solutions & Tomasetto Achille India) ने ट्रैक्टर का सीएनजी कन्वर्जन किया है। इसे कल यानी शुक्रवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी लांच करेंगे।