scriptदेश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ का मुनाफा हुआ 40 फीसदी कम | India's largest bank SBI profit upto 40 percent down | Patrika News

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ का मुनाफा हुआ 40 फीसदी कम

Published: Nov 06, 2018 09:51:19 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

SBI

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआर्इ का मुनाफा हुआ 40 फीसदी कम

नर्इ दिल्ली। चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। सरकारी बैंक के मुताबिक, जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका मुनाफा घटकर 944.87 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,581.55 करोड़ रुपए था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने 4,876 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था।

मुनाफे में आर्इ गिरावट
बैंक ने एक बयान में कहा, “चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में परिचालन मुनाफे में 30.47 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 13,905 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में यह 19,999 करोड़ रुपए था। इस गिरावट का मुख्य कारण वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में ट्रेडिंग आय में कमी आना है और कंपनी को एसबीआई लाइफ की हिस्सेदारी बेचने से एक बार 5,436 करोड़ रुपए की आय हुई है।”

ब्याज आय में मुनाफा दर्ज
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय में 12.48 फीसदी की तेजी आई, जोकि 20,906 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 18,586 करोड़ रुपए थी। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में फंसे हुए कर्जे की भरपाई के लिए 10,184.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 16,750.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। जुलाई-सितंबर की अवधि में बैंक का सकल एनपीए (फंसे हुए कर्जे) बढ़कर 9.95 फीसदी हो गया, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9.83 फीसदी था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो