scriptहर महीने के सिर्फ 1000 रुपये आपको बना सकते हैं लखपति! जानिए कैसे? | investment invest 1000 rs per month earn more than lakh know details | Patrika News

हर महीने के सिर्फ 1000 रुपये आपको बना सकते हैं लखपति! जानिए कैसे?

Published: Sep 12, 2020 04:06:03 pm

Submitted by:

Naveen

-Best Investment Plans: भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बचत करना बेहद जरूरी है। -इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्‍शन है निवेश।-निवेश करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको पास ढेरों पैसे होने चाहिए, आप छोटे-छोटे निवेश से भी अच्छा धन बटौर सकते हैं। -आप हर महीने 500 या 1000 रुपये भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।

investment invest 1000 rs per month earn more than lakh know details

हर महीने के सिर्फ 1000 रुपये आपको बना सकते हैं लखपति! जानिए कैसे?

नई दिल्ली।
Best Investment Plans: भविष्य को सुरक्षित करने के लिए बचत करना बेहद जरूरी है। इसके लिए सबसे अच्छा ऑप्‍शन है निवेश। लेकिन, सही जगह और सही समय पर निवेश करना भी जरूरी है। निवेश करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको पास ढेरों पैसे होने चाहिए, आप छोटे-छोटे निवेश से भी अच्छा धन बटौर सकते हैं। आप हर महीने 500 या 1000 रुपये भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। मार्केट में ऐसी कई स्कीम्स हैं, जहां आप निवेश कर सकते हैं। हम आपको ऐसी पांच स्कीम्स के बारे में बता रहे हैं, जहां आप 1000 रुपये निवेश कर लखपति बन सकते हैं।

म्यूचुअल फंड्स में निवेश
आप म्यूचुअल फंड्स ( Mutual Fund ) में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यहां आप हर महीने मिनिमम 500 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं। ये उनके लिए सबसे अच्छा विकल्प है, जो शेयर बाजार की ज्यादा जानकारी नहीं रखते। Mutual Fund स्कीम आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं। आप Mutual Fund के डायरेक्ट प्लान में निवेश कर सकते हैं, यहां आपको कमीशन नहीं देना पड़ता है। इसलिए लंबी अवधि के निवेश में आपका रिटर्न बहुत बढ़ जाता है। आप SIP के जरिये इसमें निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा इक्विटी म्यूचुअल फंड ( Equity Mutual Fund ), डेट म्यूचुअल फंड ( Debt Mutual Fund ) या हाइब्रिड म्यूचुअल फंड स्कीम ( Hybrid Mutual Fund ) में भी निवेश कर सकते हैं।

Post Office की शानदार स्कीम, जानें कैसे 5 साल में आपको मिलेंगे 14 लाख रुपये

शेयर में करें निवेश
शेयर बाजार में कई कंपनियों में आप हर महीने 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं। इससे आपका पोर्टफोलियो अच्छा बना सकता हैं। आपको ऐसी कंपनियों में निवेश करना चाहिए जो अच्छा ग्रोथ कर रही हैं और उनके शेयर की कीमत 1000 रुपये से कम है, इससे आपको काफी फायदा होगा। ध्यान रखें कि शेयर खरीदने से पहले कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड
पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड में जमा राशि पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इसमें व्यक्ति एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख का निवेश कर सकते हैं। स्कीम में पैसे जमा आप एकमुश्त राशि या 12 किस्तों में कर सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी की अवधि 15 साल है। पीपएफ खाते में जमा राशि का इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C में डिडक्शन क्लेम की जा सकती है। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री है। 15 साल तक अगर आप PPF में हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो कुल जमा राशि 1,80,000 हो जाती है, लेकिन बदले में आपको 3,25457 रुपये मिलेंगे।

रेकरिंग डिपॉजिट ( RD )
रिकरिंग डिपॉजिट ( RD ) स्कीम में आप छोटी-छोटी सेविंग करके बड़ी रकम तैयार कर सकते हैं। आप RD में रोजाना सिर्फ 100 रुपए निवेश कर बड़ी रकम तैयार कर सकें। इसकी अधिकतम मेच्योरिटी 10 साल की है। इसमें ग्राहकों को 3% से लेकर 9% तक interest मिलता है। यह भी फिक्स्ड डिपोडिट की तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट आप्शन है।

Investment Plans: FD पर मिलेगा 8.09% तक ब्याज, जानें कहां और कैसे करना है निवेश?

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट ( NSC )
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में आपको में 6.8 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा। इसकी मैच्योरिटी अवधि 5 साल की है, लेकिन आप इसे पांच-पांच साल के लिए 5 बार आगे बढ़ा सकते हैं। लांग टाइम के लिए ऐसा इंवेस्ट करने पर आपकी छोटी-सी जमापूंजी लाखों में तब्दील हो सकती है। इस योजना के तहत आप 100, 500, 1000, 5000 और 10 हजार रुपए से निवेश कर सकते हैं। वैसे इसमें अधिकतम सीमा नहीं है इसलिए आप चाहे तो इससे भी ज्यादा रकम इंवेस्ट कर सकते हैं। बहुत से लोग रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली एक मुश्त रकम को इसमें जमा करते हैं। इससे उन्हें अच्छा रिटर्न मिलता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो