scriptनोटंबदी के बाद धांधली में जुटे बैंकर्स पर सरकार की सख्त कार्रवाई | Irregularity after Demonetization: Govt Suspends 27 Bankers of PSBs | Patrika News
फाइनेंस

नोटंबदी के बाद धांधली में जुटे बैंकर्स पर सरकार की सख्त कार्रवाई

बेंगलुरु समेत कई अन्य जगहों पर इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। बेंगलुरु में दो व्यापारियों के पास से करीब 5.7 करोड़ रुपए की नकदी जब्त किए जाने की खबर है…

Dec 03, 2016 / 12:36 pm

प्रीतीश गुप्ता

Arun Jaitley

Arun Jaitley

नई दिल्‍ली. नोटबंदी के बाद कथित तौर पर विड्रॉल में धांधली में जुटे बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों पर सरकार ने सख्त कदम उठाया है। बेंगलुरु समेत कई अन्य जगहों पर इनकम टैक्स अधिकारियों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान में भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। बेंगलुरु में दो व्यापारियों के पास से करीब 5.7 करोड़ रुपए की नकदी जब्त किए जाने की खबर है। इस मामले में शुक्रवार को सरकारी बैंकों के करीब 27 वरिष्ठ अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि छह अन्य का ट्रांसफर कर दिया गया है।

मंत्रालय ने दी कार्रवाई की जानकारी

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, ‘कुछ अधिकारियों के रिजर्व बैंक के निर्देशों का उल्लंघन कर अनियमित तरीकों से लेन-देन किया है। ऐसे कुछ मामलों में कार्रवाई की गई है और सार्वजनिक क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के 27 अधिकारियों को निलंबित किया गया है। साथ ही छह अधिकारियों को गैर-संवेदनशील पदों पर भेज दिया गया है।’ 

तय है विड्रॉल

रिजर्व बैंक ने आम ग्राहकों के साथ-साथ कारोबारियों के लिए भी विड्रॉल लिमिट तय कर रखी है। बयान में यह भी गया है कि बैंकों ने नोटबंदी के बाद सराहनीय काम किया है। मंत्रालय ने कहा कि सही लेन-देन को सुगम बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त का कार्रवाई की जाएगी।

Home / Business / Finance / नोटंबदी के बाद धांधली में जुटे बैंकर्स पर सरकार की सख्त कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो