scriptITR की संख्या को लेकर आयकर विभाग ने दिया बयान, कहा – FY19 में नहीं घटी है टैक्सपेयर्स की संख्या | ITR give statement that in 2019 taxpayers amount increase | Patrika News
फाइनेंस

ITR की संख्या को लेकर आयकर विभाग ने दिया बयान, कहा – FY19 में नहीं घटी है टैक्सपेयर्स की संख्या

आयकर विभाग ( Income tax Department ) ने वित्त वर्ष 2018-19 में दाखिल किए रिटर्न की दी जानकारी
कंपनी ने कहा टेक्सपेयर्स की संख्या बढ़ी है
CBDT ने भी जारी किया बयान

May 07, 2019 / 02:55 pm

Shivani Sharma

ITR

ITR की संख्या को लेकर आयकर विभाग ने दिया बयान, कहा – FY19 में नहीं घटी है टैक्सपेयर्स की संख्या

नई दिल्ली। आयकर विभाग (Income tax Department) ने वित्त वर्ष 2018-19 में आनलाइन दाखिल किए गए आयकर रिटर्न (ITR) की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। इससे पहले यह खबर आ रही थी कि ITR में गिरावट देखी गई है, जिसके बाद ही विभाग ने सफाई देते हुए इस बारे में जानकारी दी है। आयकर विभाग का कहना है कि वित्त वर्ष 2019 के लिए उसकी ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जो आंकड़े दिखाए गए हैं उनमें पिछले वित्त वर्षों के लिये दायर रिटर्न के आंकड़ें भी शामिल हैं।


विभाग ने दी जानकारी

आयकर विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2018-19 में ITR दाखिल करने वालों की संख्या इससे पिछले वित्त वर्ष के 6.74 करोड़ से घटकर 6.68 करोड़ रह गई है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जानकारी देते हुए बताया कि जो दाखिल रिटर्न दिखाए गए हैं उनमें पूर्व के आकलन वर्षों के रिटर्न भी शामिल हैं। अगर हम उनको अलग करके देखें तो 2018-19 में आयकर रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या पहले की तुलना में बढ़ी है और CBDT ने बताया कि इसमें 19 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखी गई है।


ये भी पढ़ें: अमरीका जाने वालों के लिए बुरी खबर, ट्रंप ने रखा H1B वीजा का आवेदन शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव


विभाग ने जारी किए आंकड़ें

विभाग की ओर से आखिरी बार इस तरह का आंकड़ा 2 अप्रैल 2018 को जारी किया था, जिसमें 2017-18 में दाखिल रिटर्न की संख्या बताई गई है। विभाग ने इस बार 2018-19 में दाखिल रिटर्न पर इस तरह का वक्तव्य जारी नहीं किया है यानी इस बार पिछले आकलन वर्षों के लिये दाखिल रिटर्न को इनमें नहीं जोड़ा गया है।


CBDT ने जारी किया बयान

CBDT ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 में जो कुल मिलाकर 6.74 करोड़ आयकर रिटर्न ( ITR ) दाखिल किए हैं उनमें 5.47 करोड़ आयकर रिटर्न ही आकलन वर्ष 2017-18 के हैं। इसके मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 में कुल 6.68 करोड़ आयकर रिटर्न ई-फाइल किए गए जिसमें कि 6.49 करोड़ रिटर्न आकलन वर्ष 2018-19 के हैं। आकलन वर्ष 2017-18 के लिए दायर ITR की यदि आकलन वर्ष 2018- 19 में दायर रिटर्न से तुलना की जाए तो इसमें 19 फीसदी वृद्धि हुई है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

Home / Business / Finance / ITR की संख्या को लेकर आयकर विभाग ने दिया बयान, कहा – FY19 में नहीं घटी है टैक्सपेयर्स की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो